Tuesday, July 15, 2025

TOP NEWS

“रामराज में मयखानों से...

लखीमपुर-खीरी शुभांश्रू श्रीवास्तव "रामराज में मयखानों से घिरे भगवान हनुमान" "मंदिर देखे जा रहे ना...

रीवा की महना नदी...

रीवा में उफनती महना नदी ने रोका अस्पताल ले जा रहे ऑटो का...

उज्जैन : बाबा महाकाल...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सावन का पहला सोमवार, बाबा महाकाल...

भोपाल : राजा हत्याकांड...

MP News: राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद पति-पत्नी के रिश्तों पर दिख रहा...
Homeमध्य प्रदेशइंदौर के मूसाखेड़ी में अवैध रूप से भरी जा रही गैस टंकियां...

इंदौर के मूसाखेड़ी में अवैध रूप से भरी जा रही गैस टंकियां फटी, दो लोग घायल

( संवाददाता आशीष जवखेड़कर )

घटना मूसाखेड़ी के इंदिरा एकता नगर में स्थित यादव गैस रिपोयरिंग पर हुई। इसके मालिक सनी यादव और गज्जू यादव के यहां से लगभग 20 से ज्यादा गैस टंकियां मिली

इंदौर के पास मूसाखेड़ी में अवैध रूप से भरी जा रही गैस टंकियों में मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे अचानक विस्फोट हो गया। इसके कारण हुए जोरदार धमाके में एक बच्चे और एक अन्य के घायल होने की सूचना आई है। आसपास के लोगों ने बताया कि एक साथ कई टंकियां अवैध रूप से भरी जा रही थीं। इस पर अचानक गैस लीक हुई और धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि गैस टंकी लोहे का शटर तोड़कर सड़क पर आ गिरी। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों के कपड़े तक फट गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अफसरों को इस अवैध गैस रिफिलिंग गोदाम की शिकायत की, लेकिन वे यहां पर झांकने तक नहीं आते। वहीं धमाके से दुकान का शटर टूटकर 50 फीट दूर सड़क पर आ गिटा।

घर में ही रखी मिली 27 टकीया

घटना मूसाखेड़ी के इंदिरा एकता नगर में स्थित यादव गैस रिपोयटिंग पर हुई। इसके मालिक सनी यादव और गज्जू यादव के यहां से लगभग 20 से ज्यादा गैस टंकियां मिली हैं। बताया गया कि इन्होंने अपने घर में ही गैस का अवैध गोदाम बना रखा था। पहली मंजिल पर स्थित घर के अंदर ही बड़ी मात्रा में गैस टंकियां रखी हुई थीं। क्षेत्रीय रहवासियों ने बताया कि यहां पर गैस टंकियों में अवैध रूप से गैस की रीफिलिंग की जाती थी।

पुलिस और फायर बिग्रेड पहुंची

घर में ही बने अवैध गैस गोदाम में विस्फोट की सूचना मिलने पर आजाद नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने विस्फोट वाले घर से लोगों को बाहर निकाला और आसपास के घरों व दुकानों से भी एहतियात के तौर पर लोगों को बिल्डिंग से दूर रखा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैस टंकियों को अपने कब्जे में रखा है। ऐसा बताया गया कि एक साथ कई गैस टंकियों की रीफिलिंग की जाती है।

खाद्य विभाग के अफसरों की भूमिका संदेहास्पद

घटना के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बताया कि यहां पर लंबे समय से अवैध रूप से गैस की रीफिलिंग का काम किया जा रहा था। इसको लेकर कई बार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अफसरों को जानकारी दी कि रहवासी क्षेत्र में अवैध रूप से गैस का गोदाम चल रहा है और कार्रवाई के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने एक बार भी कार्रवाई नहीं की। लोगों ने आरोप लगाया कि खाद्य विभाग के अफसरों कई बार यहां पर आते भी देखे गए हैं, लेकिन उनके द्वारा इस अवैध गोदाम को नहीं पकड़ा गया। समय रहते अगर अफसर इस अवैध गैस रीफिलिंग के गोदाम पर कार्रवाई करती तो यह हादसा नहीं होता।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments