( संवाददाता आशीष जवखेड़कर )
सुसाइड के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. इंदौर से एक नया केस सामने आया है. प्रदेश के एक चर्चित होटल के मैनेजर ने तीसरी मंजिला से छलांग लगा दी. मौत हो गई है.
मध्य प्रदेश में सुसाइड के बढ़ते मामले चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. इंदौर के एक नामी होटल के मैनेजर ने सुसाइड कर लिया है. ये खबर सुनकर होटल जगत से जुड़े कारोबारियों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. वहीं, घटना स्थल पर सन्नाटा छा गया. मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में गुरुवार को एक निजी होटल के मैनेजर ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल भिजवाया. मृतक मैनेजर उत्तराखंड का रहने वाला था. पुलिस ने उसके परिवार को घटना की सूचना दे दी है.
लेकिन एक बड़ा सवाल ये है कि मैनेजर ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया? इसका कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस तमाम एंगल से इस सुसाइड केस की जांच कर रही है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए
चंद्रकांत पटेल, टीआई विजयनगर ने मामले पर मीडिया को जानकारी दी. विजयनगर पुलिस के अनुसार, अमन (32), पुत्र जगदीश सिंह पुडीर, निवासी स्कीम नंबर 78, ने तीन मंजिला मकान की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए और उन्होंने मकान मालिक मुकेश को सूचना दी. इसके बाद पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी गई. अमन मेघदूत क्षेत्र की एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत था.वह मूल रूप से उत्तराखंड का निवासी था.