( संवाददाता आशीष जवखेड़कर )
इंदौर के कृषि कॉलेज के डीन व छात्रों के बीच तनाव बढ़ गया है. प्रदर्शन के बीच पुलिस ने छात्रों को समझाइश दी.
इंदौर: इंदौर के कृषि कॉलेज में प्रबंधन और स्टूडेंट्स के बीच विवाद जारी है. पिछले दिनों कॉलेज के 13 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया था. इसके विरोध में निष्कासित छात्रों ने अन्य छात्रों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद एक छात्र नेता पर कॉलेज प्रबंधन ने शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज करवा दिया. मामला दर्ज होने के विरोध में गुरुवार को छात्रों ने तिलक नगर थाने का घेराव कर कॉलेज के डीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की.
कॉलेज से निष्कासित छात्रों को वापस लेने की मांग
प्रदर्शनकारी छात्रों ने मांग की है कि जिन 13 छात्रों को कॉलेज से निकाला गया है. उन्हें वापस लिया जाए. छात्रों का कहना है कि हमारे साथी छात्र राधे जाट पर नियम विरुद्ध कॉलेज प्रबंधन ने केस दर्ज कराया है. जैसे ही बुधवार देर रात छात्रों को इसकी जानकारी मिली तो गुस्सा भड़क गया.

कॉलेज डीन के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन
छात्रों ने तिलक नगर थाने का घेराव कर कॉलेज के डीन भारत सिंह के खिलाफ छात्रों से अभद्रता और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने की धारा में प्रकरण दर्ज करने की मांग की. पुलिस ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि दो दिन बाद शिकायत की जांच कर कॉलेज के डीन के खिलाफ करवाई की जाएगी. इसके साथ ही छात्र नेता के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज करने की भी फिर से जांच कराएंगे. वहीं, एसीपी कुंदन मंडलोई ने कहा “छात्रों की शिकायत ध्यान से सुनी है. नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.”