एमपी में कब खत्म होगा खाद का संकट? मैहर में दिखा किसानों का आक्रोश, SDM कार्यालय में तोड़फोड़
रिपोर्टर सतेंद्र जैन
: मध्य प्रदेश में खाद संकट से जुझ रहे किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया। एसडीएम कार्यालय का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साए किसानों ने कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ की, जिससे अफरा-तफरी मच गईमध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों से इन दिनों खाद संकट की खबरें आ रही हैं। खाद एक मुद्दा बना हुआ है। वहीं, मैहर क्षेत्र में भी खाद संकट गहराता जा रहा है। लंबे समय से खाद के लिए परेशान किसानों का सब्र मंगलवार को टूट गया और उन्होंने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साए किसानों ने कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ की, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।किसानों का गुस्सा फूटा
जानकारी के अनुसार, कई दिनों से क्षेत्र के विभिन्न सहकारी समितियों और केंद्रों पर खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान परेशान थे। बार-बार प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान बड़ी संख्या में SDM कार्यालय पहुंच गए। वहां उन्होंने पूर्व में भी नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ रोष जताया।
ऑफिस में धक्का-मुक्की, कांच टूटा
आक्रोशित किसानों ने कार्यालय के भीतर घुसकर हंगामा किया। इस दौरान धक्का-मुक्की में कार्यालय का कांच टूट गया। अचानक हुई तोड़फोड़ से अफसर-कर्मचारी और मौजूद लोग सहम गए और घटना के बाद मौके पर तत्काल सीएसपी , अपर कलेक्टर सहित नहीं जिम्मेदार पहुंचेपुलिस की दखल, महिलाओं से पूछताछ
घटना की सूचना मिलते ही मैहर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर कई लोगों से पूछताछ शुरू की। बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद महिलाओं से भी पूछताछ की जा रही है।
खाद संकट बना बड़ी समस्या
गौरतलब है कि इस समय खरीफ फसलों की बोवनी का अहम दौर चल रहा है। ऐसे में यूरिया व डीएपी खाद की मांग अधिक है, लेकिन केंद्रों पर पर्याप्त स्टॉक नहीं मिलने से किसान बेहाल हैं। बार-बार केंद्रों के चक्कर काटने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। यही कारण है कि किसानों का गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा ,और किसानों द्वारा अपना दुख जाहिर किया जा रहा है।अपर कलेक्टर का बयान
घटना को लेकर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने कहा कि खाद वितरण की समस्या को लेकर कुछ लोग SDM कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान धक्का-मुक्की की स्थिति बनी और कार्यालय का कांच टूट गया। मामले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।अपर कलेक्टर का बयान
घटना को लेकर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने कहा कि खाद वितरण की समस्या को लेकर कुछ लोग SDM कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान धक्का-मुक्की की स्थिति बनी और कार्यालय का कांच टूट गया। मामले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


