डिंडौरी : 11 अप्रैल, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज शहपुरा में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने आंगनवाडी आंगनवाडी सुपरवाइजर, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका से पूछा कि किन किन आंगनवाडी केन्द्रों में पेयजल, विद्युत व्यवस्था, बाउंड्री वॉल, मीनू के अनुसार पोषण आहार-भोजन एवं कुपोषित बच्चों का नियमित परीक्षण कर पोषण आहार एवं भोजन उपलब्ध कराया जाए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई), कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग एवं संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस के अन्दर प्रत्येक आंगनवाडी में विद्युत, पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित करें।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सभी सुपरवाइजर, सहायिका, कार्यकर्ता को निर्देश दिए कि प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र में 5-5 फलदार पौधे लगाएं, जिससे भूमिगत जलस्तर बनी रहे और शिक्षा प्राप्त करे रहे बच्चों को फल उपलब्ध हो सके। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल कुमार, अनुविभागीय अधिकारी श्री ऐश्वर्य वर्मा, तहसीलदार श्री पुष्पेन्द्र पन्द्रो, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे।
