Saturday, November 8, 2025

TOP NEWS

ट्रैक्टर खाई में गिरा,...

शहपुरा। जानकारी के अनुसार बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब धान...

शहपुरा में सचिव एवं...

एसडीएम श्री ऐश्वर्या वर्मा ने विभागीय योजनाओं की प्रगति पर की चर्चा, SIR...

मंदिर के पुजारी का...

मंदिर के पुजारी का मिला शव! 2 दिनों से चल रहा था सर्च ऑपरेशन;...

डिंडोरी में बीएमओ बजाग...

दिनांक 03 नवंबर 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डॉ. विपिन सिंह राजपूत,...
Homeमध्य प्रदेशचाक चौबंद व्यवस्था के बीच मैहर में नवरात्रि मेला प्रारंभनवरात्रि मेले में...

चाक चौबंद व्यवस्था के बीच मैहर में नवरात्रि मेला प्रारंभनवरात्रि मेले में तैनात रहेंगे 12 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट

चाक चौबंद व्यवस्था के बीच मैहर में नवरात्रि मेला प्रारंभ
नवरात्रि मेले में तैनात रहेंगे 12 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट

ब्यूरो रिपोर्टर सतेंद्र जैन

विज्ञापन बड़गांव मे जैन मंदिर रोड पर घर खाली पड़ी जगह बिकाऊ है इक्छुक ब्यक्ति संपर्क करें 9630938284 सतना 22 सितंबर 2025/#मैहर जिले में चाक चौबंद व्यवस्था के बीच मां शारदेय नवरात्रि मेला प्रारंभ हो गया है। नवरात्रि के प्रथम दिन अत्यधिक संख्या में दर्शनार्थी मैहर पहुंचे और प्रशासनिक व्यवस्था के बीच दर्शनार्थियों ने सुगमता से मां शारदा के दर्शन किये। मैहर में नवदिवसीय नवरात्रि मेला मां शारदा देवी मंदिर में 22 सितंबर से 2 अक्टूबर दशहरा पर्व तक रहेगा। मेले में भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों से आने वाले लाखों की संख्या में श्रृद्धालु और दर्शनार्थी की संभावना के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती रानी बाटड ने विभिन्न स्थानों पर 12 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात किये है। इसके अनुसार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने कर्तव्य स्थल पर सहयोगी कर्मचारी के साथ निर्धारित पाली में तैनात रहेंगे। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार मंदिर प्रांगण ऊपर प्रातः 3 बजे से दोपहर 1 बजे तक नायब तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी एवं पटवारी प्रभात कुमार तिवारी, दोपहर 1 बजे से रात्रि पट बंद होने तक नायब तहसीलदार प्रेमलाल चौधरी एवं पटवारी सत्यसागर पाण्डेय को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी प्रकार रोपवे कन्ट्रोल रूम में प्रातः 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामनगर डॉ. आरती सिंह एवं पटवारी लालमन साकेत, दोपहर 1 बजे से पट बंद होने तक नायब तहसीलदार एसबी सिंह एवं राजस्व निरीक्षक कमल बागरी, मेला कन्ट्रोल रूम एवं डयोढी में प्रातः 3 बजे से दोपहर 1 बजे तक तहसीलदार अमरपाटन आरडी साकेत एवं पटवारी अवध सिंह, दोपहर 1 बजे से पट बंद होने तक प्रभारी तहसीलदार अनामिका सिंह एवं पटवारी जितेन्द्र कुमार दाहिया को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। सेकण्ड राउण्ड सीढी में प्रातः 3 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रभारी नायब तहसीलदार ललित कुमार धार्वे एवं पटवारी धीरू कुमार पटेल, दोपहर 1 बजे से पट बंद होने तक प्रभारी नायब तहसीलदार रोशनलाल रावत एवं पटवारी राम उजागर नट, प्रथम राउण्ड सीढी में प्रातः 3 बजे से दोपहर 1 बजे तक डिप्टी कलेक्टर आशिमा पटेल, नायब तहसीलदार मैहर अजीत मिश्रा को कार्यपिलक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वीआईपी तल सीढी चैनल गेट में प्रातः 3 बजे से दोपहर 2 बजे तक नायब तहसीलदार रामनगर अनिल सिंह एवं पटवारी कृष्ण कुमार पाण्डेय, दोपहर 2 बजे से रात्रि पट बंद होने तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामनगर एसपी मिश्रा एवं पटवारी बृजेश प्रताप सिंह को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। रिजर्व के रूप में नायब तहसीलदार साधना सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैहर अशोक तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपाटन देवमणि मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राजेन्द्र बांगरे तथा पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. प्रदीप कुमार द्विवेदी को शामिल किया गया है। कलेक्टर मैहर रानी बाटड द्वारा जारी आदेशानुसार नायब तहसीलदार मैहर प्रवीण त्रिपाठी मो. 9329300121 प्रातः से दोपहर 2 बजे तक एवं नायब तहसीलदार एसबी सिंह दोपहर 2 बजे से पट बंद होने तक अपने कार्य के साथ-साथ मंदिर के प्रोटोकॉल संबंधी कार्य भी करेंगे। मैहर मंदिर की सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं प्रशासन रहेगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments