( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
- इंदौर में प्रॉपर्टी डीलर के घर पुलिस ने मारा छापा. घर का चप्पा-चप्पा, कुछ नहीं मिला. फिर पुलिस पहुंची छत पर.
इंदौर : इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर के घर से पुलिस ने 40 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं. इस नगदी के बारे में प्रॉपर्टी डीलर कोई जानकारी नहीं दे सका. पुलिस ने नगदी जब्त करके आयकर विभाग को सूचित किया है. अब आयकर विभाग पता लगाएगी कि इतनी बड़ी रकम प्रॉपर्टी डीलर के घर पर कैसे मिली. क्या रकम हवाला के माध्यम से आई है. पुलिस का कहना है कि आयकर विभाग की जांच के बाद सुराग मिलेंगे. ये रकम इतना ज्यादा थी कि पुलिस ने गिनने के लिए मशीन मंगाई
छत पर रखे गमलों में छिपाई रकम
इंदौर की विजयनगर थाना पुलिस को एक मुखबिर से जानकारी मिली कि प्रॉपर्टी कारोबारी युवराज मंडलोई के घर पर 40 लाख रुपए नगद रखे हैं. ये अवैध रकम है. सूचना को पूरी तरह पुख्ता करने के बाद पुलिस ने युवराज मंडलोई के घर पर छापा मारा. प्रॉपर्टी कारोबारी के घर का कोना-कोना पुलिस ने छाना लेकिन कहीं भी नगदी नहीं मिली. इसके बाद पुलिस कारोबारी के छत पर पहुंची. छत पर सभी जगह खूब सर्चिंग की लेकिन रकम नहीं मिली.
पुलिस ने आयकर विभाग को किया सूचित
इसके बाद पुलिस टीम की नजर छत पर रखे बड़े गमलों पर गई. गमलों की छानबीन करने पर पुलिस को नोटों की गड्डियां मिली. गमलों में प्रॉपर्टी कारोबारी द्वारा 40 लाख रुपए नगद छुपाकर रखे गए थे. प्रॉपर्टी कारोबारी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. लेकिन वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. पुलिस को शक है कि ये रकम हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है. इस मामले में थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल का कहना है “इस बारे में आयकर विभाग को सूचित किया गया है.”