Thursday, April 24, 2025

TOP NEWS

एसडीएम शहपुरा की नई...

डिंडौरी : 23 अप्रैल, 2025एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा ने शहपुरा व मेंहदवानी...

पीथमपुर : धनंड प्रीमियम...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) डीपीएल लीग के सीज़न 3 में से 2 पर...

पीथमपुर : नगर पालिका...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) पीथमपुर/शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान...

इंदौर : ट्रैफिक पुलिस...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) सड़क सुरक्षा के प्रति अनोखे अंदाज़ में किया लोगों...
Homeमध्य प्रदेशदमोह : दो बच्चों के पिता ने प्रेमिका के साथ लगाई फांसी,...

दमोह : दो बच्चों के पिता ने प्रेमिका के साथ लगाई फांसी, एक ही चुनरी से लटके मिले शव

प्रेम प्रसंग के चलते दो बच्चों के पिता ने युवती के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों को गंभीर हालत में परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल दमोह ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला दमोह जिले के फुटेरा कला वार्ड नंबर 7 का है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार, राहुल पिता कलू आठया (26) की करीब 6 वर्ष पूर्व सुखा सतपरे गांव में (23) अंजलि आठिया के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी। उनके दो बेटे कार्तिक (4) और सार्थक (2) नन्हे बच्चे हैं। शादी के कुछ समय बाद से ही राहुल की रिश्ते में मौसी लगने वाली महिला निवासी बांदकपुर की देवरानी की बेटी खुशबू के साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा जिसकी जानकारी परिजनों को लगी। परिजनों ने इस मामले को सुलझाने की कोशिश भी की लेकिन दोनों का प्रेम प्रसंग परवान चढ़ता गया। इसी बीच राहुल की पत्नी अंजनी ने एवं राहुल ने एक बार जहर भी पी लिया था, जिन्हें दमोह अस्पताल में इलाज करने पर बचाया गया था।

राहुल की पत्नी अंजलि एवं उनके परिजन इस प्रेम प्रसंग का विरोध करते रहे लेकिन प्रेम इतना बढ़ गया कि युवती खुशबू की दो माह बाद शादी होना तय हो गई थी। इसी बीच वह राहुल के साथ रविवार की रात्रि को अपने निज निवास बांदकपुर से फुटेरा कला जा पहुंची।

फैंसी स्टोर की दुकान में लगाई दोनों ने फांसी

प्रेमी युगल ने शासकीय बालक साला मिडिल स्कूल के सामने वार्ड क्रमांक 7 राहुल की फैंसी दुकान संचालित है। जहां पर राहुल की पत्नी अंजनी दुकान का संचालन करती है। रविवार मध्य रात्रि में राहुल खुशबू को लेकर दुकान में जा पहुंचा।

विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम

दुकान का ताला खुला देख राहुल की पत्नी अंजलि अपने ससुर एवं परिजनों को लेकर दरवाजा खुलवाने पहुंची जो अंदर से बंद थे। दरवाजा ना खोले जाने पर दरवाजे की कुंडी तोड़ी गई तो देखा कि एक पाइप से दुपट्टा दोनों के गर्दन में फंसा है। परिजनों ने बताया वह उस समय जीवित थे जिन्हें परिजनों द्वारा आनन फानन में उतार कर लड़की के पिता को भी फोन लगाया और दोनों को चार पहिया वाहन में इलाज के लिए दमोह अस्पताल ले जाया गया। जहां परीक्षण कर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मामले की सूचना मिली तो मौका स्थल पर पहुंचकर दुकान को सील कर दिया।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments