

खीरी जनपद के थाना क्षेत्र स्टेशन पूर्वा के रहने वाले सावित्री देवी w/o बांके के पुत्र अजय कुमार, उम्र लगभग 35 वर्ष, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, बीते 1 मई को अपनी मां के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। लेकिन वहां से वह लापता हो गए।
परिजनों ने थाने में समाधान दिवस पर गुमशुदगी की सूचना दी थी। आज जब उनकी मां सावित्री देवी ने 112 नंबर पर कॉल कर जानकारी दी, तो PRV 3236 को मौके पर रवाना किया गया। PRV टीम ने आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश की।
फत्तेपुर इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति से पूछताछ करने पर पता चला कि एक युवक, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा था, वहां देखा गया है। जब PRV टीम वहां पहुंची तो युवक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई।
इसके बाद पुलिस ने अजय कुमार के परिजनों को बुलाया और आवश्यक पहचान सत्यापन के बाद उन्हें युवक को सौंप दिया गया। अजय कुमार के सकुशल मिलने पर परिवार ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों की देखभाल और समय पर कार्रवाई के चलते एक और परिवार को राहत मिली है। पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की यह मिसाल समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है।