पन्ना कलेक्टर उषा परमार के निर्देश पर अमानगंज बीएमओ का प्रभार हटाया
ब्यूरो रिपोर्टर सतेंद्र जैन
कलेक्टर ऊषा परमार के निर्देश पर एक मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज के चिकित्सा अधिकारी और प्रभारी बीएमओ डॉ. आशीष तिवारी को बीएमओ के प्रभार से पृथक करने की कार्यवाही की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा इस मामले में प्राथमिक जांच के आदेश भी दिए गए हैं। नायब तहसीलदार हेमंत कुमार अवधिया ने बताया कि मृतक अजयपाल सिंह के परिजनों की शिकायत पर चिकित्सक के विरुद्ध गाली गलौज और अभद्रता करने पर धारा 294 के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।


