मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में गुरूवार को बड़ा हादसा हुआ। सीवरेज पाइप डालते वक्त मकान की दीवार ढह गई, जिसमें तीन मजदूर दब गए।

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। शहर के पीपल घाट रोड पर गुरुवार को एक निर्माणाधीन क्षेत्र में सीवरेज पाइप डालने के दौरान एक मकान की दीवार गिरने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से बचाव कार्य जारी है।

हादसे की सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, सीएसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। प्रशासन ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाया। इस दौरान एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। तीसरे मजदूर को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से मौके पर भीड़ को हटाया। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
