मध्यप्रदेश के मंडला जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, निवास थाना क्षेत्र में एक बस अनियंत्रित हुई और पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 12 बाराती घायल हुए हैं घटना शुक्रवार शाम की है। घटना चकदेही गांव की है घाट पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा से मरावी परिवार के लगभग 50 बाराती डिंडोरी जा रहे थे। तत्काल घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया, घटना की सूचना पर निवास थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।