मां दुर्गा मंदिर बुंदेला में ब्रम्हा मुहर्त में ज्योति प्रज्वलित हुआ। जिला बेमेतरा – अंतर्गत आने वाले ग्राम बुन्देला के मां दुर्गा मंदिर में ब्रह्म मुहर्त में ज्योति प्रज्वलित हुआ लक्ष्मण राजपूत जी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि पर्व में मां जगदम्बा भवानी की दरबार में भक्तों के द्वारा मनोकामना ज्योत प्रज्वलित जलवाए है जिनका नाम इस प्रकार है (1) डॉ जयराम राजपूत प्रेमू राजपूत झगरहा राजपूत अंश राजपूत ,हेमराज ( राजस्थान प्रदेश) पार्थ राजपूत कु. भाग्य लक्ष्मी राजपूत महेंद्र राजपूत (9) लक्ष्मण,लक्की राजपूत पत्रकार) भूपेंद्र राजपूत
स्व.शिवकुमार राजपूत अभय राजपूत रामसुंदरी राजपूत नारद राजपूत दुर्गेश राजपूत रामकुमार चौहान शिवांश राजपूत पेंड्री कृष्णा राजपूत रामेश्वर राजपूत (पंच) हेमांग शर्मा जितेन्द्र महाराज दुबे ईन्द्ररेखा बाई राजपूत केशरी (बिलखुरी) कु.आरती राजपूत ज्योत प्रज्वलित करवाए हैं मां महामाया देवी जगदम्बा भवानी की कई चमत्कार हैं साक्षात दर्शन पड़ा महाराज को दिए थे 2010 में बघुवा के पांव की चिन्ह फुलवारी में देखा गया था मां जगदम्बा भवानी मातेश्वरी स्वयं मेन ज्योत में पांव की चिन्ह देकर धन्य किए ग्राम वासी को भारी संख्या में दर्शन करने पहुंचे थे गांव भक्त गण अपने मानव जीवन को सफल किए दर्शन पाकर परमभक्त लक्की राजपूत स्वयं मेन ज्योति कलश में मां जगदम्बा भवानी मातेश्वरी की पांव चिन्ह की दर्शन किए और पर्चा छपवाकर जन जन तक पहुंचे प्रचार प्रसार किया था राजस्थान प्रदेश से हेमराज जी बुंदेला के मां दुर्गा मंदिर में ज्योति प्रज्वलित करवा रहे हैं इस बार महिमा जानकर कई लोगों की झोली भर दिए हैं मां के दरबार में सच्चे मन से भाव भक्ति से मातारानी को सुमिरन करने से मनोवांछित फल प्राप्त होती है

