- राजगढ़ में एक कुत्ते ने अपने मालिक के घर हुई 8 लाख की चोरी की वारदात का राज खोल दिया। इस मामले को सुनकर हर कोई कुत्ते की वफादारी की तारीफ कर रहा है।
राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक के घर से 8 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पकड़वाया है।
क्या है पूरा मामला?
पालतू कुत्ते की कहानियां और उनकी वफादारी के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन राजगढ़ में एक कुत्ते ने अपने मालिक के घर हुई 8 लाख की चोरी की वारदात का राज खोल दिया। दरअसल सुठालिया में 28 मार्च को राजू (पिता बाबूलाल केवट) के घर अज्ञात चोर ने घर में अलमारी का लॉकर तोड़कर 1 लाख रुपये, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, झुमके, पायजेब आदि जेवरात चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।
इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी के आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज भी लगा। जिसमें चोर के पीछे-पीछे दुम हिलाता हुआ पालतू कुत्ता जाता हुआ नजर आ रहा था। इसके बाद पुलिस को शक हुआ तो पुलिस के द्वारा फरियादी से कुत्ते के बारे में पूछताछ की गई। इसमें पता लगा कि कुत्ता अनजान व्यक्ति को देखकर जोर-जोर से भौंकता है। लेकिन जब चोरी की वारदात करने आए चोर पर कुत्ता नहीं भौंका और पीछे-पीछे दुम हिलाते हुआ चला गया तो पुलिस को शक हुआ कि चोरी करने वाला कोई परिचित ही है। जिसे कुत्ता भी अच्छे से जानता है।
उसके बाद पुलिस ने पास में ही रहने वाले नाबालिक पड़ोसी से पूछताछ की तो उसने चोरी की पूरी वारदात को कबूल कर लिया और पुलिस ने नाबालिक के पास तकिए में रखा करीब आठ लाख का चोरी का माल बरामद किया।
गौरतलब है कि कुत्ते को काफी वफादार जानवर माना जाता है। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब कुत्ते ने अपने मालिक को परेशानी से बचाया है। इस मामले में भी कुत्ते की हर तरफ तारीफ हो रही है।