जिला बैतूल
रेलवे कर्मी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
सिटी रिपोर्टर अविनाश तायवाड़े
मुलताई। रेलवे विभाग में चाबीदार के पद पर पदस्थ मुलताई निवासी राजू पिता विठ्ठलराव पंवार 41 वर्ष की मंगलवार हतनापुर के पास रेलवे पटरी पर कार्य करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे राजू पंवार हतनापुर के पास पोल क्रमांक 902/04 डाउन रेलवे ट्रेक पर कार्य कर रहे थे इसी दौरान संघमित्रा एक्सप्रेस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। स्टेशन मास्टर हिमांशु कुमार ने बताया कि राजू यूनिट नंबर 5 में पदस्थ था घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस को सूचना दी गई है। मौके पर रेलवे के अधिकारी सहित रेलवे पुलिस भी पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मुलताई के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया।