Tuesday, March 25, 2025

TOP NEWS

पेयजल समस्याग्रस्त ग्रामों में...

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय सीमा की बैठकडिंडौरी : 24 मार्च, 2025कलेक्टर...

बरेली में सिलिंडर धमाके...

बिथरी चैनपुर के रजऊ परसपुर गांव स्थित एक एलपीजी गैस गोदाम में आग...

बुरहानपुर : खुदाई में...

राजपुरा इलाके के एक मकान में नींव की खुदाई के दौरान अनाज संग्रहण...

अंबिकापुर में हथियारों के...

लूट के आरोपितों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। साथ...
Homeराजस्थानरोडवेज बस ने सड़क पर खड़े व्यक्ति को रौंदा, सिर के ऊपर...

रोडवेज बस ने सड़क पर खड़े व्यक्ति को रौंदा, सिर के ऊपर से गुजरा पहिया, सड़क पर बिखरे मांस के टुकड़े, 2 घंटे तक रहा जाम

सिटी रिपोर्टर अंकुर गुप्ता की रिपोर्ट

रोडवेज बस ने सड़क पर खड़े व्यक्ति को रौंदा, सिर के ऊपर से गुजरा पहिया, सड़क पर बिखरे मांस के टुकड़े, 2 घंटे तक रहा जाम

भरतपुर शहर के अटल बंद थाना इलाके के हीरादास बस स्टैंड के बाहर एक व्यक्ति को रोडवेज बस ने कुचल दिया, जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। व्यक्ति का सिर बस के आगे के पहिये से बुरी तरह कुचल गया। शव के सिर से मांस निकलकर सड़क पर फैल गया। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने रोडवेज बस स्टैंड के बाहर जाम लगा दिया। प्रशासन के अधिकारियों ने समझाइश कर 2 घंटे के बाद जाम को खुलवाया।

मृतक मुस्ताक खान (58 साल) निवासी आनंद नगर कॉलोनी के बड़े बेटे बंटी ने बताया कि उनका परिवार एक मकान में किराए पर रहता है। बंटी पेंटिंग का काम करता है। उसके पिता मुस्ताक खान प्राइवेट बसों में सवारियां लाने का काम करते थे। आज सुबह 11 बजे मुस्ताक खान भरतपुर बस स्टैंड के बाहर सवारियों को इकट्ठा कर रहे थे। वह रोडवेज के बाहर डिवाइडर पर खड़े थे। इस दौरान एक अलवर डिपो की बस बस स्टैंड से निकली। कुम्हेर गेट की जैसे ही ड्राइवर ने बस को मोड़ा तभी मुस्ताक खान बस चपेट में आ गए। बस के आगे का पहिया मुस्ताक खान के सिर पर चढ़ गया। उनका सिर बस के पहिए से बुरी तरह कुचल गया। जिससे उनके सिर से मांस के टुकड़ें निकलकर सड़क पर फैल गए। वहां मौजूद कुछ लोगों ने हमें इस घटना के बारे में बताया। जिसके बाद हम सभी मौके पर पहुंचे और बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर शव को सड़क से नहीं उठाया। जिसके कारण सड़क पर जाम लग गया।

मुस्ताक खान के दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा बंटी 33 साल पेंटिंग का काम करता है। राजा 30 साल AC, फ्रीज, कूलर का मेकेनिक है। सबसे छोटी लड़की छज्जों 24 साल पढ़ाई कर रही है। प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे। हमने कहा कि मृतक के सभी दस्तावेज जमा करें। जल्द से जल्द मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही शव के पोस्टमार्टम के लिए बोला है। जिससे यातायात प्रभावित न हो। शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments