
लखीमपुर शहर इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है, और ऊपर से बिजली की आँख-मिचौली ने आम जनता की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
दिन हो या रात — बिजली कब आएगी और कब चली जाएगी, इसका कोई भरोसा नहीं। बिना पंखा, बिना कूलर और बिना इन्वर्टर के लोग तड़पते नज़र आ रहे हैं। बच्चे, बुज़ुर्ग और मरीज़ सबसे ज़्यादा परेशान हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव के वक्त नेता हर गली-मोहल्ले में दिखाई देते हैं, लेकिन अब जब जनता असली तकलीफ में है, तो न कोई जनप्रतिनिधि नज़र आता है, और न ही बिजली विभाग कोई समाधान देता है।