लखीमपुर के गढ़ी पावर हाउस से जुड़े दो ट्रांसफार्मरों की बिजली आपूर्ति आज अस्थायी रूप से ठप रहेगी। बिजली विभाग ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए बताया है कि गुरुद्वारा रोड के पास स्थित 400 केवीए के दो ट्रांसफार्मरों पर अनुरक्षण यानी मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान हाथीपुर कोठार, भटनागर कॉलोनी, द्वारिकापुरी, गुरुद्वारा रोड, बैंड मार्केट समेत आसपास के कई मोहल्लों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
विभाग की मानें तो मरम्मत कार्य शाम 5 बजे तक पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए क्षमा याचना की है और सहयोग की अपील की है।