- एक आदिवासी युवक ने सडक़ किनारे खम्भे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव के साथ जो रवैया अपनाया, उसे देख लोग काफी आक्रोशित हैं।
मध्यप्रदेश के मैहर से पुलिस की अमानवीयता का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक आदिवासी युवक ने सडक़ किनारे खम्भे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव के साथ जो रवैया अपनाया, उसे देख लोग काफी आक्रोशित हैं। मृतक की पहचान गुड्डू कोल(40) पिता देवीदीन के रूप में हुई। वह कोटर थाना क्षेत्र के अबेर का रहने वाला था।
ये है पूरा मामला
मैहर में देवीजी चौकी के गोलामठ मंदिर के पास बुधवार दोपहर गुड्डू कोल नामक युवक ने सडक़ किनारे खम्भे में तौलिया का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सडक़ से आ-जा रहे लोगों ने युवक को लटकता देख चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस(Maihar police) जब तक पहुंची युवक की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने बताया कि गुड्डू का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था। होली से दो दिन पहले गुड्डू की सास लकवे का शिकार हो गई थी। वह पत्नी व बच्चे के साथ सास को देखने और खुद की झाडफ़ूंक कराने हनुमान टोला मैहर स्थित ससुराल आया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोपहर एक बजे खाना खाकर गुड्डू घर के बाहर चला गया था उसके बाद कहीं नजर नहीं आया। उसने खम्भे में आठ फीट की उंचाई पर बंधे तार में तौलिया फंसाकर फांसी लगाई थी।
वाहन में पड़ा था कचरा
पुलिस ने गुड्डू के शव को सिविल अस्पताल ले जाने वाहन मंगाया। कुछ देर बाद कचरा वाहन वहां पहुंचा। वाहन में एक तरफ कचरा पड़ा था। पुलिस ने परिजनों की मदद से शव को कचरा वाहन(Dead body in garbage vehicle) में लादकर भेज दिया। इस घटना से आस-पास के लोक काफी आक्रोशित हो गए। मामले में चौकी प्रभारी महेंद्र गौतम ने सफाई दी कि वाहन नगर पालिका से भेजा गया था।