ब्रेकिंग न्यूज़ सिंगरौल
महेश जायसवाल
जबलपुर रीवा जबलपुर, स्लीपर बस में अज्ञात लोगों ने बरगवां थाना अंतर्गत बंधा जंगल में खड़ा कर हुये , रात्रि को कार से पहुंच अज्ञात लोगों नो बस को किया आग के हवाले, मौके से बदमाश भी हुए फरार, धु-धु कर जलती रही बस, किसी बड़े घटना की शाजिश को मामला कर रहा संकेत, ग्रामीणों के आधार पर खबर, पुरा मामला बरगवा थाना के बंधा का है अभी किसी प्रकार से जानकारी नहीं मिल पा रही। पूरी घटना को अंजाम कैसे और कौन दिया।