Explore the website

Looking for something?

Sunday, August 3, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

इंदौर बिना हेलमेट पेट्रोल...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर/इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा रोड...

बुरहानपुर लव जिहाद: हिंदू...

बुरहानपुर जिले के ग्राम नावरा में एक दिल देने वाली घटना को अंजाम...

भोपाल : भारी बारिश...

भोपाल/मध्यप्रदेश शासन बहुत संवेदनशील और जनकल्याणकारी शासन है। इसके चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...

UP NEWS रेलवे स्टेशन...

मेरठ जिले के कैंट रेलवे स्टेशन पर बीती शुक्रवार रात उस समय हड़कंप...
Homeमध्य प्रदेशअब भाजपा के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की फिसली जुबान, आतंकियों को...

अब भाजपा के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की फिसली जुबान, आतंकियों को बोल गए ‘हमारे’, एक और बवाल

  • भाजपा के वरिष्ठ पदों पर बैठे नेताओं को क्या हो रहा है? एक नेता के बयान पर बवाल थम नहीं रहा कि दूसरा विवादित बयान दे रहा है।

इन दिनों भाजपा सरकार के नेताओं के बयानों ने देशभर में राजनीतिक भूचाल मचा रखा है। हालात ये है कि, हालात ये हैं कि एक नेता की ओर से दिए बयान पर थमा भी नहीं होता कि, दूसरा नेता उससे ज्यादा विवादात्सपद बयान दे रहा है। सबसे पहले बात मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह कि, जिन्होंने कर्नल सोफिया पर विवादित बयान दिया था, इसपर विवाद अभी चरम पर बना ही हुआ है कि, एमपी के ही डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा द्वारा देश की सेना पर दिए बयान पर बवाल मचा दिया है। इन दोनों बयानों पर अबी कोई निराकरण निकला नहीं कि, इसी बीच भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के सामने आए अजीबोगरीब बयान ने राजनीति सरगर्मी बढ़ा दी है।

ऑपरेशन सिंदूर पर बयान देते हुए कुलस्ते की जुबान ऐसी फिसली कि, उन्होंने आतंकियों को ‘हमारा’ कहकर संबोधित कर दिया है। अब इस मामले ने भी राजनीति गरमा दी है।

आतंकियों को ‘हमारा’ कह गए सांसद कुलस्ते

आपको बता दें कि, एक दिन पहले भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते डिंडौरी जिले के अमरपुर ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह समारो में शामिल होने आए थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान वो ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना कर रहे थे। वहीं मंत्री विजय शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते समय उनकी जुबान फिसल गई और वो आतंकियों को ‘हमारा’ कह बैठे।

क्या बोले सांसद कुलस्ते?

बाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर से मोदी जी ने जवाब दिया। इस देश के लिए और समाज के लिए उसकी पूरी क्षमता से सेना की, हम उसकी बहुत सराहना करते हैं। इस प्रकार के नागरिक या सेना के अधिकारी, हम सब के लिए गौरव का विषय है। भारत के लिए कि, पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी लोग हैं, उनको सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है।’

विजय शाह पर क्या बोले कुलस्ते?

सांसद कुलस्ते ने एमपी के मंत्री विजय शाह को लेकर कहा- ‘दुर्भाग्य से हमारे मंत्री ने कुछ बोला है, मैं उसे देखा नहीं हूं, परंतु जिन लोगों ने इस देश के लिए देश की सुरक्षा में हमारी बहनों के लिए उनका बदला लेने का काम किया है। मैं इतना ही कह सकता हूं कि, ये देश के सम्मान का विषय है।’

कांग्रेस बोली- प्रदेश को बदनाम कर रही भाजपा?

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कुलस्ते के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल किया कि, क्या ये भाजपा की सोची-समझी रणनीति है जो मध्यप्रदेश की छवि खराब कर रही है ? पटवारी ने कहा कि, भाजपा नेताओं की जुबान लगातार मर्यादा तोड़ रही है और सेना और देश की गरिमा को ठेस पहुंचा रही है।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version