डिंडौरी। जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह के निर्देशन में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कोतवाली डिंडौरी पुलिस ने बीती देर रात एक बड़ी अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और चारपहिया वाहन जप्त किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा एवं एसडीओपी सतीष द्विवेदी के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अमरपुर रोड स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के पीछे पहाड़ी क्षेत्र में एक नीले रंग की संदिग्ध बलेनो कार शराब परिवहन में लगी हुई है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और नीले रंग की बलेनो कार क्रमांक MP20 CL 8508 को रोका। कार की चेकिंग करने पर उसमें तीन लोग बैठे मिले—
तलाशी में पुलिस को अवैध शराब के जीनियस रम के 09 कार्टून (प्रत्येक कार्टून में 180 एमएल के 50 पाव) कुल 81 लीटर, तथा हंटर बियर के 02 कार्टून कुल 105 लीटर मिले।
शराब के साथ-साथ पुलिस ने आरोपियों से प्रयुक्त बलेनो कार भी जप्त की, जिसकी बाजार कीमत लगभग 6 लाख रुपए, जबकि जब्त शराब की कीमत 67,650 रुपए बताई गई। कुल जप्त माल की कीमत 6 लाख 67 हजार 650 रुपए आंकी गई है। थाना कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही
रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडोरी

