Friday, August 29, 2025

TOP NEWS

MP News: स्मार्ट मीटर...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज/भोपाल: मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर से...

Indore में खुलेआम लगा...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/इंदौर में एक बवाल पोस्टर से...

पीथमपुर : पुलिस थाना...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज पीथमपुर/औद्योगिक नगरी पीथमपुर में पुलिस...

ठेकेदार और अफसरों पर...

शहपुरा नगर में सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अब राजनीति गरमा गई...
Homeमध्य प्रदेशआपत्तिजनक हालत में मिले महिला और ग्राहक, पुलिस ने देह व्यापार का...

आपत्तिजनक हालत में मिले महिला और ग्राहक, पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ कर दोनों को किया गिरफ्तार

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

मनावर में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने एक महिला और ग्राहक को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है. 

एनटीवी टाइम न्यूज मनावर/मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रहवासी क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) अनु बेनीवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर महिला संचालिका और एक ग्राहक को रंगे हाथों आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया.

ये है मामला

घटना 23 अगस्त की है, जब जोहरी कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान में छापेमारी की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां देह व्यापार का गोरखधंधा संचालित हो रहा है. एसडीओपी बेनीवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम को साथ लेकर दबिश दी. मौके पर खुशबू पति माखन पंवार, उम्र 26 वर्ष निवासी जोहरी कॉलोनी, अपने किराए के कमरे से देह व्यापार संचालित करते हुए मिली. उसी दौरान ग्राहक मंगल पिता अनिल सूर्यवंशी, उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम उरदना, को भी महिला के साथ पकड़ा गया.

पुलिस ने छापे के दौरान आपत्तिजनक सामग्री, ₹4500 नगद और एक मोबाइल फोन बरामद किए गए. दोनों आरोपियों—खुशबू और मंगल—को गिरफ्तार कर थाना मनावर लाया गया, जहां अपराध क्रमांक 555/25 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई. दोनों को न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपिया खुशबू के मोबाइल फोन की जांच में कई और बड़े राज सामने आने की संभावना है. यह भी माना जा रहा है कि इस नेटवर्क में और लोग भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस अब मोबाइल डेटा खंगालकर यह पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध धंधे से जुड़े लोग कौन-कौन हैं और कितने समय से यह कारोबार चल रहा था.इस कार्रवाई में मनावर थाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वरसिंह चौहान, उपनिरीक्षक रानी गुप्ता, मनोज पाटीदार, महिला आरक्षक सुनीता और अनिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में राहत की भावना है और उन्होंने पुलिस के इस कदम का स्वागत किया है.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments