Explore the website

Looking for something?

Saturday, March 15, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

BHOPAL : CM हाउस...

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम आवास में भाजपा कार्यकर्ताओं के...

INDORE : इंदौर के...

आशीष जवखेड़कर इंदौर में शुक्रवार को होली की ड्यूटी कर रहे टीआई संजय पाठक...

KHANDWA : नहाने के...

होली की खुशियां मातम में बदल गई, खंडवा के सिंगोट गांव के पास...

PANNA : मातम में...

घर में सो रहे टीचर की बेरहमी से हत्या, चार बच्चों के सिर...
HomeUncategorizedइंदौर के सभी प्रवासी भारतीय इंदौर के ब्रांड एंबेसडर हैं-मुख्यमंत्री

इंदौर के सभी प्रवासी भारतीय इंदौर के ब्रांड एंबेसडर हैं-मुख्यमंत्री

NRI 0.3 का सम्मेलन का समापन समारोह संपन्न

इंदौर के सभी प्रवासी भारतीय इंदौर के ब्रांड एंबेसडर हैं-  मुख्यमंत्री

प्रवासी भारतीय सम्मेलन का जनक इंदौर है- मंत्री

भारत का मतलब आज एक युवा शक्ति है- ताई

इंदौर ने विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है- माननीय महापौर

इंदौर दिनांक 17 दिसंबर 2024। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में 2 दिवसीय NRI 0.3 का सम्मेलन का समापन समारोह माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव सहित एन आर आई की मौजूदगी में राजवाड़ा परिसर में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा ऑन लाइन संबोधन दिया गया, साथ ही एन आर आई से चर्चा कि गई। इस अवसर पर विधायक श्री मधु वर्मा, सभापति श्री मुन्ना लाल यादव, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया श्री मनीष शर्मा मामा, पार्षद सुश्री रूपाली पेठारकर, एन आर आई श्री जितेंद्र वैद्य, श्री रोहन अग्रवाल, श्रीमती शीतल जैन श्री गोपाल पारीक सुश्री स्नेहा लड़ा एवं बड़ी संख्या में एन आर आई उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री हिमांशु गोयल ने किया एवं आभार श्री विश्वास व्यास जी ने माना।

कार्यक्रम की शुरुआत मां अहिल्या जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात शिव स्तुति के मंचन से हुई। साथ ही फोरम के द्वारा किए कार्य पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी द्वारा प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम उपरांत गोपाल मंदिर में इंदौर की परंपरा अनुसार अतिथियों एवं एनआरआई सदस्यों द्वारा भोजन प्रसादी ली गई।

प्रदेश के  मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में एक अलग साथ बनाए और मध्य प्रदेश भी उनके साख बनाई है। इंदौर शहर मध्य प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर की भूमिका निभा रहा है। विगत दिनों मैं जब यूके और जर्मनी गया तो कई सारे लोगों ने उत्साह उमंग के साथ 56 दुकान से लेकर सराफा तक के व्यंजनों की प्रशंसा की। 17 दिसंबर यह हमारा प्रवासी भारतीयों का एक संबंध जोड़ता है। मेरी अपनी ओर से मध्य सरकार की ओर से आपका स्वागत अभिनंदन करता हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भारत की आर्थिक स्थिति क्या थी और आज क्या है, हमारे देश के साथ जुड़कर के हम वैश्विक संबंध बनाने में अपने देश की प्रथम भूमिका रखते हुए बात कर रहे हैं। इंदौर हमारे मध्य प्रदेश का सिरमौर है।

माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में भारत एवं मध्य प्रदेश हर दिशा में नया कुछ कर रहा है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय  ने कहा कि मेरे महापौर के कार्यकाल के दौरान इंदौर शहर में पहला ने एनआरआई सम्मेलन आयोजित किया गया था, एनआरआई सम्मेलन की सफलता को माननीय केंद्रीयमंत्री सुषमा जी ने अपनी आंखों से देखा तो वह स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के पास जाकर उन्होंने बताया कि इंदौर एनआरआई सम्मेलन कर रहा है, और भारत सरकार ने भी इसके पश्चात एनआरआई आयोजित किया गया और मैं कह सकता हूं कि देश में एनआरआई सम्मेलन का जनक इंदौर है। इंदौर के माननीय महापौर जी के नेतृत्व में एनआरआई सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं।

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने कहा की आज विश्व में कुछ होता है तो पहले भारत से इसके बारे में पूछते हैं कि क्या करना है। भारत का मतलब आज एक युवा व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि माननीय कैलाश जी ने भी महापौर होते हुए बहुत अच्छे काम किया हैं और मैं कहना चाहूंगी कि इंदौर को पहले युवा और सकारात्मक महापौर पुष्यमित्र भार्गव के रूप में मिला है, जिनके द्वारा हमारे इंदौरी जो विश्व के अलग-अलग कोनों में रहते हैं वह इंदौर से कैसे जुड़े इसके लिए बहुत ही सफल और सकारात्मक कार्य किया जा रहा है इसके लिए मैं उनकी टीम को बधाई देता हूं।

महापौर  पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय द्वारा इंदौर में दुनिया भर के इंदोरियों को बुलाने का काम किया, जिसके बाद 2002 से प्रवासी भारतीय सम्मेलन भारत सरकार ने करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि लगातार प्रयास कितने परिणाम दे सकता है इसका उदाहरण है नान रेजिडेंट इंदौरी फोरम 17 दिसंबर 2022, हमने इसका पहली समिट किया और आज 3 सालों के लगातार प्रयास से करीब 45 देश के 1800 से ज्यादा इंदौर ही हमारे साथ रजिस्टर्ड है। जो कि वह इंदौर अपने जन्म और जन्म भूमि के लिए सेवा करना चाहते हैं या इंदौर में उनकी क्या भूमिका तय हो उसे पर बात करना चाहते हैं, दूसरी तरफ इंदौर किस तरीके से आगे बढ़ रहा है उसमें उनकी क्या भूमिका हो उसको तय करना चाहते हैं पहली बार के बाद दूसरी बार इंदौर में जब एनआरआई सबमिट हुई तो एनआरआई में यह तय किया कि इंदौर के डेवलपमेंट में उसके टेक्निकल सुझाव से क्या मदद कर सकते हैं तो इंदौर में एक अनूठा काम हुआ कि इंदौर के वॉटर पंपिंग को और वॉटर कंजर्वेशन को बढ़ाने के लिए कई सारे सुझाव हमको मिले।

महापौर  भार्गव ने कहा कि एनआरआई की जो इंदौर में समस्याएं हैं उसको लेकर भी कई सारे काम हुए जैसे अभी मध्य प्रदेश सरकार ने घर बैठे रजिस्ट्री करने का प्रावधान किया है तो जितने हमारे एनआरआई साथी हैं जो इंदौर और मध्य प्रदेश में जमीन खरीदना चाहते हैं तो रजिस्ट्री करने के लिए अब आपको मध्य प्रदेश आने की जरूरत नहीं यह सभी घर बैठे हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता में नंबर वन इंदौर शहर अब बेंगलुरु और हैदराबाद से आगे निकलने की तैयारी में आईटी के सेक्टर में लगातार जो काम इंदौर में हो रहे हैं उसने एक अलग इंदौर की ग्लोबल इमेज बनाई है ऐसे में जो हमारे नान रेजिडेंट इंदौरी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version