Explore the website

Looking for something?

Sunday, August 3, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

इंदौर बिना हेलमेट पेट्रोल...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर/इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा रोड...

बुरहानपुर लव जिहाद: हिंदू...

बुरहानपुर जिले के ग्राम नावरा में एक दिल देने वाली घटना को अंजाम...

भोपाल : भारी बारिश...

भोपाल/मध्यप्रदेश शासन बहुत संवेदनशील और जनकल्याणकारी शासन है। इसके चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...

UP NEWS रेलवे स्टेशन...

मेरठ जिले के कैंट रेलवे स्टेशन पर बीती शुक्रवार रात उस समय हड़कंप...
Homeमध्य प्रदेशइंदौर : ट्रैफिक पुलिस अफसर सोनाली सोनी का मधुर गाना वायरल

इंदौर : ट्रैफिक पुलिस अफसर सोनाली सोनी का मधुर गाना वायरल

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

  • सड़क सुरक्षा के प्रति अनोखे अंदाज़ में किया लोगों को जागरूक।खूबसूरत आवाज़ और संदेश ने जीता सबका दिल।
  • मध्य प्रदेश के इंदौर में चौराहों पर गूंज रहे ट्रैफिक कांस्टेबल सोनाली के गाने, बॉलीवुड गानों के जरिए लोगों को दे रहीं ट्रैफिक का ज्ञान.

इंदौर: कहते हैं शौक बड़ी चीज है, यदि कोई अपने शौक को काम में भी शामिल कर ले तो फिर सफलता मिलना तय है. इंदौर में ऐसे ही प्रयास की बदौलत महिला आरक्षक ट्रैफिक सोनाली सोनी के गाने सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. दरअसल इंदौर पुलिस में सोनाली एकमात्र ऐसी ट्रेफिक कॉप हैं, जो अपने गानों के जरिए लोगों को शहर के व्यस्ततम चौराहों पर ट्रैफिक के पालन का संगीतमय संदेश देती हैं.

इंदौर की ट्रैफिक कांस्टेबल का अनोखा अंदाज

दरअसल, इंदौर के बिगडै़ल ट्रैफिक को संभालना और लोगों को ट्रैफिक सिग्नल के पालन की नसीहत देने पर लोग भले ध्यान न देते हों, लेकिन यदि लोगों को गाना गाकर ट्रैफिक के नियमों का संदेश दिया जाए, तो लोग एक बार जरूर ध्यान देंगे. इसी सूत्र वाक्य के साथ इंदौर के यातायात थाने में पदस्थ ट्रैफिक कांस्टेबल सोनाली सोनी ने बीते दिनों दो चौराहों पर गाना गाते हुए ट्रैफिक संभाला था. बस इसके बाद उनके यह दोनों वीडियो ऐसे वायरल हुए की सोनाली सोशल मीडिया पर खासी लोकप्रिय हो गई.

https://ntvtime.com/wp-content/uploads/2025/04/ntvtime_india-20250421-0002.mp4

सिंगिंग के जरिए ट्रैफिक ठीक करने का संदेश

अब स्थिति यह है कि सोनाली की शहर के कई चौराहों पर ट्रैफिक संभालने के लिए भारी डिमांड है. इतना ही नहीं कुछ ही दिनों में सोनाली के गानों का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. लिहाजा अब वह ऐसी एकमात्र सिंगिंग कॉप है, जो अपने गाने गाते हुए लोगों को ट्रैफिक सुरक्षा का संदेश देती हैं. ईटीवी भारत से खास चर्चा में सोनाली बताती हैं कि “उसे शुरू से ही संगीत में रुचि रही है, लेकिन लोगों को हादसे से बचाने के लिए जब उन्हें रोको या टोको तो उसका खास असर नहीं पड़ता.

बॉलीवुड गानों में ट्रैफिक का तड़का

वहीं जागरूकता अभियान के दौरान ट्रैफिक सुरक्षा के लिए तैयार किए गए गानों को जब लोगों को सुनाया तो, उसका बड़ा असर पड़ा.” इतना ही नहीं जिस चौराहे पर सोनाली की ड्यूटी लगती है. वहां एक महिला आरक्षक को अपनी मधुर आवाज में गाना गाते हुए देखकर शहर के चलते हुए वाहन चालक रुक जाते हैं, जो अक्सर रेड लाइट जंपिंग करते हैं. इतना ही नहीं जितनी देर तक चौराहे पर रेड लाइट रहती है. उसी के हिसाब से सोनाली ने अपने गाने तैयार किए हैं. हर गाने की लाइन में ट्रैफिक सुरक्षा का कोई ना कोई संदेश दिया जाता है.

सोनाली के गाने पर मिले 7 लाख हिट

फिलहाल उनके द्वारा गया जा रहा गाना ‘ट्रैफिक में भी इंदौर को नंबर वन बनाएंगे, थोड़ा साथ आप दोगे यह भी कर जाएंगे, जमकर चर्चा में है. इसके अलावा ‘किसी राह पर किसी मोड़ पर कहीं चल ना देना सिग्नल तोड़कर मेरे भाइयों मेरी बहनों’ खास चर्चा में है. सोनाली बताती है कि “उनके दोनों गानों को लोग जमकर सराह रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी उनके गानों पर 7 लाख से ज्यादा हिट हो चुके हैं.”

मंदसौर की निवासी हैं सोनाली

मंदसौर के नारायणगढ़ की रहने वाली सोनाली एमसीए डिग्री के साथ पोस्ट ग्रेजुएट हैं. जो पूर्व में टीचिंग के दौरान भी अपने गाने के शौक को लेकर चर्चा में रही हैं. वे अपने माता-पिता की इकलौती बेटी हैं, जो शुरू से ही पुलिस सेवा में आना चाहती थी. फिलहाल उनकी ड्यूटी इंदौर के गीता भवन चौराहे के अलावा पलासिया चौराहे पर है. जो शहर का सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला चौराहा है. यही वजह है कि शहर की ट्रैफिक पुलिस ने शहर के पूर्वी क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम चौराहों पर सोनाली के गानों से ट्रैफिक के नियंत्रण का प्रयोग किया है, जो शुरुआती दिनों में ही जबरदस्त लोकप्रिय हो रहा है.

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version