Explore the website

Looking for something?

Sunday, November 2, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

जैसलमेर के रिसोर्ट में...

राजस्थान में जैसलमेर जिले के सम सैंड ड्यून्स क्षेत्र में एक निजी रिसोर्ट...

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन...

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, दो अधिकारियों पर निलंबन की...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर जिला डिण्डौरी में 28 अक्टूबर...

इंदौर BJP में हंगामा,...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के भीतर बगावत खुलकर...
HomeUncategorizedइंदौर में वाद-विवाद मंच पर मेयर के बेटे ने सुनाई सरकार की...

इंदौर में वाद-विवाद मंच पर मेयर के बेटे ने सुनाई सरकार की नाकामियां, मंच पर बैठे थे सीएम और मंत्री

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

एनटीवी टाइम न्यूज/इंदौर। नगर निगम के मेयर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र भार्गव का भाषण इन दिनों चर्चा में है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित स्व. निर्भय सिंह पटेल स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजेता बने संघमित्र ने मंच पर आते ही केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर कड़े सवाल खड़े किए। खास बात यह रही कि इस दौरान मंच पर खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर केसवानी और स्थानीय विधायक मौजूद थे। भाषण सुनकर बीजेपी नेता असहज जरूर दिखे, मगर मुस्कुराते हुए पूरी बात सुनते रहे। वहीं, सभागार में बैठे दर्शक तालियों से गूंज उठे।

बुलेट ट्रेन और रेलवे योजनाओं पर कसा तंज

https://ntvtime.com/wp-content/uploads/2025/09/mr.harikeshdwivedi-20250905-0001.mp4

संघमित्र ने अपने भाषण में रेलवे की उपलब्धियों और अधूरी योजनाओं पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आज भी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट इतनी लंबी है कि लाखों यात्री टिकट लेकर भी सफर नहीं कर पाते। बुलेट ट्रेन की घोषणा पर बोलते हुए उन्होंने कहा – “2022 तक अहमदाबाद से मुंबई तक बुलेट ट्रेन चलाने का वादा किया गया था, लेकिन 2025 आने को है और ट्रेन अभी तक पावरपॉइंट की स्लाइड से बाहर नहीं निकली। जमीन अधिग्रहण में करोड़ों खर्च हुए, लेकिन नतीजा शून्य है।”

रेल हादसों पर भी उन्होंने सरकार को कठघरे में खड़ा किया। छात्र ने कहा कि पिछले एक दशक में 20 हजार से अधिक लोगों ने रेलवे दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाई। “जब ट्रेन पटरी से उतरती है तो सिर्फ डिब्बे नहीं टूटते, एक मां की गोद उजड़ती है और कई परिवारों की जिंदगी अंधेरे में डूब जाती है।”

स्टेशन रिडेवलपमेंट पर सवाल

अपने भाषण में संघमित्र ने स्टेशन विकास परियोजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने दावा किया था कि 400 रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस होंगे, लेकिन अभी तक केवल कुछ ही स्टेशन बदले हुए नजर आते हैं और वहां भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर शिकायतें बनी हुई हैं।

छात्र ने सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 1.25 लाख करोड़ रुपये की मंजूर राशि में से ज्यादातर परियोजनाएं अधूरी हैं और सुरक्षा पर खर्च होने वाला बड़ा हिस्सा दूसरी जगह डायवर्ट कर दिया गया। उन्होंने रेलवे में निजीकरण और ठेकेदारी को लेकर भी सवाल उठाए।

कांग्रेस नेता ने की सराहना

संघमित्र का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस भाषण को साझा करते हुए उनकी तारीफ की और उन्हें प्रभावशाली वक्ता बताया।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version