Explore the website

Looking for something?

Thursday, December 4, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

पीथमपुर में संभागायुक्त श्री...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज पीथमपुर/ सम्पूर्ण प्रदेश मे चल रहे...

सीधी : चार युवकों...

एनटीवी टाइम न्यूज सीधी/ मध्य प्रदेश के सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र...

इंदौर : IIM की...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर आईआईएम में छात्राओं का आरोप, प्लेसमेंट के नाम...

इंदौर : अवैध निर्माण...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/ इंदौर नगर निगम की कार्रवाई...
Homeमध्य प्रदेशइंदौर में 700 करोड़ रुपये से बनेगी एमवाय अस्पताल की नई सात...

इंदौर में 700 करोड़ रुपये से बनेगी एमवाय अस्पताल की नई सात मंजिला बिल्डिंग, 1450 बेड रहेंगे

( संवाददाता आशीष जवखेड़कर )

  • इंदौर के एमवाय अस्पताल को जल्द ही एक नई सात मंजिला बिल्डिंग मिलेगी। इसके लिए 700 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है। नई बिल्डिंग में 1450 बेड होंगे और यह अस्पताल की क्षमता को बढ़ाएगी। इससे संभागभर के मरीजों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
इंदौर एमवाय अस्पताल की पुरानी इमारत 1152 बेड की है।

इंदौर (Indore MY Hospital)। विधानसभा में गुरुवार को एमवाय अस्पताल को आदर्श बनाने के लिए 700 करोड़ रुपये की घोषणा हुई। इस राशि से नई बिल्डिंग बनाई जाएगी, जिससे संभागभर के मरीजों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने जिला अस्पताल और एमवायएच को आदर्श अस्पताल के रूप में उन्नयन और सुदृढ़ीकरण के लिए विभिन्न प्रविधानों की घोषणा की है। लंबे समय से इसे लेकर मांग की जा रही थी। इस घोषणा के बाद अब जिला अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी आ सकती है।

बता दें कि 1450 बेड की नई अस्पताल बिल्डिंग के लिए 750 करोड़ का प्रस्ताव बनाया गया था। यह बिल्डिंग एमवायएच ओपीडी के पीछे खाली जगह में बनेगी। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि एमवाय ऐसा अस्पताल है जो न केवल इंदौर बल्कि मालवा अंचल के मरीजों के लिए इलाज का केंद्र है।

सात मंजिला होगा नया एमवायएच

नई बिल्डिंग तल मंजिल के साथ सात मंजिला होगी। बिल्डिंग बनाने के लिए जिस जगह का चयन किया गया है, वहां से चाचा नेहरू, सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल, कैंसर अस्पताल काफी नजदीक रहेंगे।

ऐसे में मरीजों को अस्पतालों में आने-जाने में भी सुविधाएं मिलने लगेगी। नई बिल्डिंग में दो मल्टीलेवल पार्किंग भी बनाई जाएगी। उम्मीद है कि घोषणा की राशि को बढ़ाया जाएगा

अभी हैं 1152 बेड

वर्तमान में जिस बिल्डिंग में एमवाय अस्पताल संचालित हो रहा है, उसकी क्षमता 1152 बेड की है। यहां विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जाता है। अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब चार हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं। अस्पताल की बिल्डिंग की दीवारों में अब जगह-जगह सीलिंग की समस्या आने लगी है।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version