Explore the website

Looking for something?

Sunday, August 3, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

भोपाल : भारी बारिश...

भोपाल/मध्यप्रदेश शासन बहुत संवेदनशील और जनकल्याणकारी शासन है। इसके चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...

UP NEWS रेलवे स्टेशन...

मेरठ जिले के कैंट रेलवे स्टेशन पर बीती शुक्रवार रात उस समय हड़कंप...

UP NEWS पत्नी निकली...

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।...

हो जाएं सावधान, कहीं...

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मौसमगढ़ इलाके में...
Homeमध्य प्रदेशउज्जैन में शराब विक्रय पर रोक, फिर भी बाबा कालभैरव को लगता...

उज्जैन में शराब विक्रय पर रोक, फिर भी बाबा कालभैरव को लगता रहेगा भोग

  • मध्य प्रदेश सरकार ने 17 धार्मिक शहरों में शराब विक्रय पर रोक लगाई है, जिसमें उज्जैन भी शामिल है। काल भैरव मंदिर में मदिरा भोग की परंपरा जारी रहेगी, लेकिन भक्तों को अब शराब बाहर से लानी पड़ेगी। कलेक्टर ने इस परंपरा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के सामने दुकान खोले जाने का अनुरोध किया है।

उज्जैन। मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराब का विक्रय नहीं किया जाएगा। इसके लिए इन शहरों में चल रहीं शराब की सभी दुकानें सोमवार 31 जनवरी से बंद हो जाएंगी। चूंकि इन धार्मिक शहरों में उज्जैन भी सम्मिलित है और यहां के प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर में शराब (मदिरा) का भोग लगाने की प्रचीन पूजन-परंपरा है, इसलिए अब भक्तों को इसके लिए फिलहाल बाहर से शराब लानी पड़ेगी।

हालांकि उज्जैन के कलेक्टर ने काल भैरव को मदिरा भोग की पूजन-परंपरा के महत्व के तर्क पर मंदिर के सामने वाली दुकान संचालित होने देने का अनुरोध शासन को पत्र लिखकर किया है। इस पर शासन को फैसला लेना है।

हर दिन करते हैं 40 हजार श्रद्धालु दर्शन

उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन 40 हजार से अधिक श्रद्धालु काल भैरव मंदिर में पहुंचते हैं। इनमें लगभग एक तिहाई मदिरा का भोग लगाते हैं।

कोरोना काल में नहीं रुकी परंपरा

  • काल भैरव मंदिर के पुजारी पंडित ओम प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि काल भैरव को मदिरा भोग की परंपरा अनादिकाल से चली आ रही है। कोरोना काल में भी यह नहीं रुकी। शराब की दुकान बंद होने के बावजूद भी इसे जारी रखा जाएगा।
  • प्रशासन से अनुरोध किया है कि सिंहस्थ के समय में जब उज्जैन की सभी शराब दुकानें बंद रहीं, लेकिन मंदिर के सामने की दुकान खोली गई। उसी तरह अब भी इसे खोला रखा जाए।

प्रतिदिन लगता है मदिरा का भोग

बता दें कि काल भैरव मंदिर में भक्तों के अलावा पुजारी की ओर से भी नियमित चार बार मदिरा का भोग लगाया जता है। मंदिर के पट खुलने और तीनों आरती के समय मदिरा का भोग लगता है। उज्जैन में प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी पर भी शासन-प्रशासन द्वारा नगर पूजा में स्वयं कलेक्टर देवी महामाया व महालया को मदिरा का भोग लगाते हैं।

मप्र के इन शहरों में लगेगी शराब विक्रय पर रोक

राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों के 19 स्थानों पर में एक अप्रैल से शराब की बिक्री पर रोक लगाई है। इसमें कुल 47 शराब की दुकानों को 31 मार्च से बंद किया गया है। इनमें उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, मंदसौर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, अमरकंटक, सलकनपुर, पन्ना, मंडला, मुलताई, बरमान कला, लिंगा, कुंडलपुर हैं।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version