उपाध्याय परिवार के तीन लोग समाए काल के गाल में, माता,पिता,पुत्री की मौके पर मौत,पुत्र,देवरानी घायल
✍️दीपक तिवारी ✍️
मध्यप्रदेश के मैहर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
मिली जानकारी के मुताबिक महाकुंभ से स्नान कर लौट रही कार मैहर के ग्राम नरौरा NH 30 में खड़े हाइवा वाहन से टकरा गई कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वही 2 लोगो की हालत गंभीर है जिनको उपचार के लिये सिविल अस्पताल मैहर भेजा गया है जहाँ उपचार जारी है जानकारी के अनुसार उपाध्याय परिवार के माता पिता व पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि पुत्र व देवरानी गंभीर रूप से घायल है
सिविल अस्पताल में भर्ती घायल ने बताया कि सभी लोग मुम्बई के पलावा के रहने वाले हैं कुम्भ से स्नान कर अपने घर लौट रहे थे तभी वापस पलावा जाते वक्त ग्राम नरौरा के पास ये हादसा हुआ है वही प्रथमदृष्टया नींद की झपकी लगने से हादसा होना बताया जा रहा है।
इनका कहना है
मौके पर मौजूद तहसीलदार जितेंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोग मुंबई कुलावा के रहने वाले हैं उपाध्याय परिवार के लोग हैं कार में 5 लोग सवार थे जो मुंबई पलावा के लिए कुम्भ स्नान कर वापस जा रहे थे तभी वापस लौटने के दौरान हादसा हुआ है इस घटना में दो महिला सहित एक पुरूष की मौके पर हो गयी है इसके साथ दो लोग की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका उपचार जारी है वही आंगे की कार्यवाही की जा रही है।