जिला बैतूल
एनजीओ के कार्ड से हुई शिनाख़्त, पोस्टमार्टम के बाद दफनाया जाएंगा शव
रिपोर्टर ✍️अविनाश तायवाड़े
मुलताई। हतनापुर के रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई। दुनावा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुनील कुमार सरियाम ने बताया रात में अप ट्रैक के खंबा नंबर 906/14 से 906/16 के बीच एक शव के पड़े होने की जानकारी रेल कर्मी ने दी थी। सूचना पर घटना स्थल से शव को उठाकर अस्पताल पहुंचाया।श्रीसरियाम ने बताया मृतक भगवा कलर के कपड़े पहना हुआ था। उसके पास आधार कार्ड, मोबाइल और चेन्नई के एक एनजीओ का परिचय प्रमाण पत्र मिला। आधार कार्ड में मृतक का नाम केरामू पिता कृष्णन निवासी अमीजीकराई, चेन्नई, तमिलनाडु लिखा था। एनजीओ के परिचय पत्र में लिखें मोबाइल नंबर से संपर्क किया तो जवाब मिला कि केरामू भिक्षु था। उसका परिवार नहीं था। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद दफना दिया जाएगा। पुलिस ने रेल कर्मी सतीश नागल की सूचना पर मर्ग कायम किया है।