डिंडौरी : 31 दिसंबर, 2025
तहसील सभागार कक्ष में बुधवार को एसडीएम श्री एश्वर्य वर्मा की अध्यक्षता में साप्ताहिक राजस्व समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में तहसील के सभी पटवारियों की उपस्थिति में विभिन्न शासकीय योजनाओं और राजस्व प्रकरणों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान एसडीएम श्री वर्मा ने पटवारियों को शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों जैसे फार्मर रजिस्ट्री और पीएम किसान केवाईसी (KYC) के कार्य को जल्द से जल्द शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आर.ओ.आर. (ROR) आधार से खसरा लिंक करने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया, ताकि किसानों का डेटा डिजिटल रूप से अपडेट रहे।
राजस्व न्यायालयों से संबंधित मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए एसडीएम ने निर्देशित किया कि न्यायालयीन प्रकरणों में जांच प्रतिवेदन समय सीमा के भीतर ही प्रस्तुत किए जाएं। उन्होंने सीमांकन के लिए प्राप्त आवेदनों का निराकरण भी निर्धारित अवधि में करने को कहा, ताकि कृषकों को अपने काम के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि राजस्व कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित करना प्रत्येक पटवारी की जिम्मेदारी है।
समीक्षा बैठक के दौरान तहसीलदार शहपुरा श्री सुंदर लाल यादव सहित तहसील के समस्त पटवारी और राजस्व अमला उपस्थित रहा।
रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडोरी



