Explore the website

Looking for something?

Sunday, January 18, 2026

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

संस्कार पब्लिक हाई स्कूल...

शहपुरा ,,संस्कार पब्लिक स्कूल शहपुरा के विद्यार्थियों को प्रति वर्ष अनुसार शैक्षणिक भ्रमण...

मकर संक्रांति पर अनाथ...

आज दिनांक 15 जनवरी 2026 को कलेक्टर महोदया श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के...

छोटे शहर से बड़ा...

छोटे शहर से बड़ा नेतृत्व: भाजपा के युवा नेता मोहित कुमार पांचाल बने...

विदिशा : आठ पुलिस...

विदिशा की चर्चित अरिहंत ज्वैलर्स डकैती कांड का खुलासा, पुलिस ने दो नाबालिग...
Homeमध्य प्रदेशकटनी में विकास कार्यों की नई सौगात: महापौर ने किया 87.50 लाख...

कटनी में विकास कार्यों की नई सौगात: महापौर ने किया 87.50 लाख के प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन

कटनी में विकास कार्यों की नई सौगात: महापौर ने किया 87.50 लाख के प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन

N TV
रिपोर्टर सतेंद्र जैन
कटनी (4 सितंबर) – शहर के चहुंमुखी विकास हेतु विभिन्न वार्डो में बड़े पैमाने पर अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत सड़कों के निर्माण, नाला-नालियों का निर्माण, के अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण के साथ-साथ महानगरों की तर्ज पर प्रकाश व्यवस्था शामिल है। हमारा यही प्रयास रहेगा कि उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर एवं जाकिर हुसैन वार्ड का चहुंमुखी विकास हो, और इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उक्त उद्गार महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नें गुरुवार को संत कंवरराम वार्ड एवं जाकिर हुसैन वार्ड में गुरुवार को विभिन्न स्थलों मंे 87.84 लाख 50 हजार रुपये की लागत से कराये जानें वाले विकास कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं स्थानीय वार्ड पार्षद गोविंद चावला, सुभाष साहू, एडवोकेट सुरेन्द्र गुप्ता, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चमनलाल आनंद, जाकिर हुसैन वार्ड पार्षद रेखा संजय तिवारी, शकुंतला सोनी, वंदना राजकिशोर यादव पूर्व पार्षद राजू माखीजा, कमलेश चैधरी सहित भारी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही।

इन विकास कार्यों की मिली सौगात

माधवनगर के समुचित विकास हेतु महापौर श्रीमती सूरी नें विकास कार्यो का भूमिपूजन कर संत कवरराम वार्ड के निवासियों को सौगात दी उनमें वृंदावन पंजवानी जी के घर से नंदलाल चेलानी जी के घर तक 5.14 लाख की लागत से सी.सी.सड़क तथा नारायण दास मटानी जी के घर से पंजूमल मटानी जी के घर तक 9.33 लाख रूपये से निर्मित होने वाली सी.सी सड़क शमिल है। इसके अतिरिक्त बबला किराना से राजकुमार झामनानी तक 12.37 लाख की लागत से सी.सी नाली एवं पोस्ट आफिस से शंकर मंदिर तक 10.63 लाख की लागत से नाली रिपेयरिंग एवं कव्हरिंग कार्य शामिल है। वहीं जाकिर हुसैन वार्ड में जाकिर श्री सूरसती खेरमाई मंदिर परिसर में मुक्तिधाम में 7.20 लाख रुपए की लागत से शेड एवं सौंदर्यीकरण कार्य, खेरमाई मंदिर के बाजू से 29.45 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन सहित 13.69 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण का कार्य शामिल है।

*विकास कार्यों से होंगे सभी लाभान्वित – क्षेत्रीय पार्षद
क्षेत्रीय पार्षद एवं मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री गोविंद चावला नें विकास कार्यो की इस सौगात को क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि सड़क निर्माण होनें से जहां आवागमन की सुविधा बेहतर होगी वहीं नाली निर्माण एवं कव्हरिंग कार्य होनें से जल भराव की समस्या का निदान होगा। इस विकास कार्यो का लाभ माधवनगर क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले समस्त नागरिकों के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आनें जाने वाले नागरिक को भी मिलेगा। वहीं जाकिर हुसैन वार्ड पार्षद रेखा संजय तिवारी नें सामुदायिक भवन, नाला निर्माण एवं मुक्तिधाम परिसर मंे शेड निर्माण एवं सौदर्यीकरण के कार्य को वार्डवासियों के लिए बड़ी सौगात मिलनें की बात कही।

जाकिर हुसैन वार्ड में 50.34 लाख रुपए से होंगे विकास कार्य

गुरूवार को नागरिकों की सुविधा एवं नगर विकास के लिए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने विकास कार्यों की झड़ी लगा दी। महापौर ने जाकिर हुसैन वार्ड के श्री सूरसती खेरमाई मंदिर परिसर में मुक्तिधाम में 7.20 लाख रुपए की लागत से शेड एवं सौंदर्यीकरण कार्य, खेरमाई मंदिर के बाजू से 29.45 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन सहित 13.69 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन स्थानीय पार्षद रेखा संजय तिवारी एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में किया।

कार्यक्रम के दौरान महापौर ने नगर विकास कार्य हेतु शासन द्वारा स्वीकृत अनुदान हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नगर विकास का सिलसिला अनवरत जारी रहने की बात कही। महापौर नें सामुदायिक भवन निर्माण होनें से वार्डवासियों को अपनें परिवारिक कार्यक्रमों को संपन्न करानें हेतु उचित दर पर एक अच्छा स्थल मिलनें की बात कहते हुए नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करनें एवं एक पेड़ अपनी माॅ एवं पूर्वजों के नाम पर लगानें का आग्रह भी कियाविकास कार्यो की सौगात मिलनें तथा वर्षो पुरानी समस्या का निराकरण होने से खुश दोनों ही वार्डो के क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, क्षेत्रीय पार्षद गोविंद चावला एवं रेखा संजय तिवारी सहित उपस्थित अतिथियों का जोरदार स्वागत किया जाकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगे भी इसी तरह से वार्ड विकास में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया।

इनकी रही विशेष मौजूदगी

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिक सर्व श्री विष्णु बलेचा, शुभम शर्मा, गुरूदत्त चावला, संजय नारंग, सोनू मनवानी, शंकर मोटवानी, कैलाश गिरधानी, राकेश राजपूत, भोला प्यासी, आर सी विश्वकर्मा, केपी पटेल,कृष्ण दत्त चैबे, ओंकार गौतम, मातृ शक्ति नीलिमा झा,सुमन विश्वकर्मा,विनीता सिंह, संगीता मेहरा, सरोज विश्वकर्मा, मंजू विश्वकर्मा, वंदना विश्वकर्मा सहित क्षेत्रीय उपयंत्री जायेंद्र प्रताप सिंह, पवन श्रीवास्तव एवं निर्माण एजेंसी के ठेकेदार की मौजूदगी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version