करण चरोले
कलेक्टर ने की पुर्नघनत्वीकरण योजना के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा
करण चरोले की रिपोर्ट खरगोन - कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 06 मार्च को अधिकारियों की बैठक लेकर खरगोन जिले की पुर्नघनत्वीकरण योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की। बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री विजय सिंह पंवार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एमआर निंगवाल एवं पुर्नघनत्वीकरण योजना की कार्ययोजना बनाने वाली एजेंसी के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि पुर्नघनत्वीकरण योजना के अंतर्गत खरगोन शहर में नई ऑफिसर कॉलोनी में 60 आवास एवं पुरानी ऑफिसर कॉलोनी में 58 आवास बनाएं जाने हैं। इसी प्रकार किला परिसर में 23 आवास बनाये जाने हैं। नई ऑफिसर कॉलोनी में नया सर्किट हाउस बनाया जाना प्रस्तावित है, जिसमें 13 कक्ष होंगे। नगरपालिका का नया भवन पोल फैक्ट्री के स्थान पर बनाया जाना है। इसके साथ ही कुंदा नदी में स्टाप डेम बनाया जाना प्रस्तावित है। कसरावद में 13 शासकीय आवास एवं मण्डलेश्वर में एसडीएम कार्यालय भवन बनाया जाना प्रस्तावित है। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने निर्देशित किया कि नये आवासों के निर्माण में भूतल की जमीन का कम से कम उपयोग करने के लिए आवासों को 02 से 03 मंजिल का बनाया जाए। नई ऑफिसर कॉलोनी, पुरानी ऑफिसर कॉलोनी एवं किला परिसर में एक-एक कम्यूनिटी सेंटर भी बनाया जाए। नगर पालिका भवन के निर्माण के लिए पोल फैक्ट्री को अन्य स्थान पर शीघ्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ने सुझाव दिया कि सर्किट हाउस, हवाई पट्टी सिनखेड़ा के पास बनाया जाना उचित होगा। इस पर कलेक्टर सुश्री मित्तल ने कहा कि 08 मार्च को वे स्वयं जाकर सिनखेड़ा हवाई पट्टी, ट्रांसपोर्ट नगर के लिए प्रस्तावित स्थल एवं किला परिसर का निरीक्षण करेंगे।