दीपक तिवारी
नई दिल्ली/गाजियाबाद : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह गाजियाबाद के दौरे पर रहे. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी स्थित अंबेडकर पार्क में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. करीब डेढ़ घंटे तक चले सफाई अभियान के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संजय सिंह ने अंबेडकर पार्क की साफ सफाई की. मीडिया से बातचीत के दौरान संजय सिंह केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर नजर आए. उत्तर प्रदेश में हुए महाकुंभ को लेकर भी भाजपा सरकार पर संजय सिंह ने गंभीर आरोप लगाए.
आप के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने चलाया सफाई अभियान : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी स्थित अंबेडकर पार्क में जब हम पहुंचे तो काफी गंदगी थी. पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ अंबेडकर पार्क में सफाई अभियान चलाया गया. प्रत्येक महीने किसी ने किसी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी द्वारा श्रमदान सफाई अभियान को चलाया जाएगा. जिला और ब्लॉक की कमेटियों को भी इस अभियान के साथ जोड़ा जाएगा. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आज आम आदमी पार्टी द्वारा श्रमदान सफाई अभियान चलाया जा रहा है. संजय सिंह ने बताया कि सेवा और संघर्ष ही आम आदमी पार्टी की पहचान है.
महाकुंभ भगदड़ को लेकर योगी और मोदी सरकार को घेरा : सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा अव्यवस्था के कारण महाकुंभ में भगदड़ हुई और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की जान गई. हमें जानकारी मिली है कि बहुत से लोगों को अब तक मुआवजा तक नहीं मिला है. उनके परिजन मुआवजा के लिए दरबदर की ठोकरे खा रहे हैं. निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश की सरकार को इस पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए.
नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर खर्च हुए 40 हजार करोड़ का मांगा हिसाब : सीपीसीबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा हाल ही में जो रिपोर्ट आई है बेहद गंभीर है. संजय सिंह ने दावा करते हुए कहा कि रिपोर्ट में बताया गया है कि गंगा का पानी पीने और नहाने लायक नहीं है. संजय सिंह ने कहा यह रिपोर्ट किसी प्राइवेट संस्था नहीं बल्कि मोदी सरकार के अधीन काम करने वाले विभाग द्वारा जारी की गई है. मोदी सरकार को बताना चाहिए कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर 40 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए. नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर खर्च हुई रकम का क्या हुआ. गंगा साफ तो हुई नहीं पैसे का क्या हुआ इस पर केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए.