( संवाददाता विशाल सैनी )
कानपुर-जेसिया इंफ्रा ने रविवार को अपनी आधुनिक सुविधाओं से युक्त नवीनतम साइट का शुभारंभ किया नौबस्ता मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास आपके सपनों का आशियाना ‘द पाम स्टेट” आपके लिये आपके अपने नये आशियानें के लिए एक लक्जिरियस लाईफ स्टाईलिश जो कि 30 वर्ल्ड क्लास एमिनिटीज के साथ लक्जरी हाउसिंग अपार्टमेंट की दिनांक 20 अप्रैल 2025 को ग्रांड ओपनिंग हुई जिसमें 3 बीएचके फ्लैट की बुकिंग शुरु हो चुकी है ग्रुप के डायरेक्टर इन्द्रेश मिश्रा ने बताया कि लांचिंग के मौके पर ग्राहकों को आकर्षक ऑफर भी दिये जा रहे है जिसमें उद्घाटन के अवसर पर बुकिंग कराने पर 5 प्रतिशत की छूट मिल रही है साथ ही इसके अतिरिक्त यदि कोई केन्दीय और राज्य कर्मचारी बुकिंग कराता है तो उसे 2.5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है बुकिंग कराने पर एक लकी ड्रा का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें आप जीत सकते है “Kia Seltos Car” के साथ और भी आकर्षक उपहार द पाम स्टेट जो कि हाउसिंग अपार्टमेंट के लिये प्रसिद्ध है अब आपके लिये एक मार्डन जीवनशैली के फ्लैट्स प्रदान कर रहा है जहां आप अपने सपनो के आशियाने में रह सकेंगे ग्रांड ओपनिंग के मौके पर ग्रुप के डायरेक्टर इन्द्रेश मिश्रा, श्रेयस सचान, अमित मिश्रा, अभिराज अग्रवाल, कार्तिक अरोड़ा, अतुल अग्रवाल के साथ शहर के अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।