Friday, August 29, 2025

TOP NEWS

MP News: स्मार्ट मीटर...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज/भोपाल: मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर से...

Indore में खुलेआम लगा...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/इंदौर में एक बवाल पोस्टर से...

पीथमपुर : पुलिस थाना...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज पीथमपुर/औद्योगिक नगरी पीथमपुर में पुलिस...

ठेकेदार और अफसरों पर...

शहपुरा नगर में सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अब राजनीति गरमा गई...
Homeमध्य प्रदेशखंडवा : कमर में पिस्टल कहीं नर्गिस तो कहीं उर्वशी बनकर लड़कों...

खंडवा : कमर में पिस्टल कहीं नर्गिस तो कहीं उर्वशी बनकर लड़कों को जाल में फंसाया, लाखों-करोड़ों का चूना लगाकर हुई फुर्र!

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

एनटीवी टाइम न्यूज खंडवा/खूबसूरती ऐसी कि कोई भी देखकर मोहित हो जाए, लेकिन फरेब ऐसा कि सारी उम्र पछताना पड़ जाए। ये कहानी है एक ऐसी लड़की की जिसके एक नहीं बल्कि तीन से चार नाम है और अब तक वह कई लड़कों को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर लाखों करोड़ों का चूना लगा चुकी है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।मामला मध्यप्रदेश के खंडवा के मोघट थाना क्षेत्र का है। जहां शादी के नाम पर एक युवक करोड़ों की ठगी का शिकार हो गया। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर उस हसीना के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दरअसल खानशाहवली कॉलोनी खंडवा के रहने वाले युवक एहतेशाम खान की अपने से दस साल बड़ी युवती निकहत पिता इज्जत हाशमी से साल 2018 में मुलाकात हुई। इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान हुई इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा। हालांकि इस बीच निकहत ने अपनी और परिवार की कई परेशानियां बताते हुए एहतेशाम से अलग अलग कई हिस्सों में करीब 20 लाख रु. ले लिए। जिसके बाद साल 2021 में दोनो ने इंदौर में निकाह भी कर लिया। लेकिन शादी के मात्र 17 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन निकहत पति को धोखा देकर किसी समीर चौहान से अश्लील बातें और चैटिंग करते पकड़ी गयी। पति ने पूछताछ की तो वह मां के घर जाने का कहकर घर से चली गई। उसके जाने के बाद पति ने आलमारी खोली तो उसमें रखे करीब 5 लाख के गहने और दूसरा सामान भी गायब मिला।

वहीं एहतेशाम खान ने बताया कि इसके बाद निकहत ने इंदौर के महिला थाने जाकर उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित अन्य मामले दर्ज करवा दिए और तब से ही करीब चार सालों से वह मुझे ब्लैकमेल और प्रताड़ित कर रकम वसूल रही है। निकहत का जब भी जी चाहता है, वह खंडवा आकर एहतेशाम को डरा धमकाकर कभी 50 हजार तो कभी एक लाख रुपए लेकर जाती है। यही नहीं, उसने एक वकील के माध्यम से मुझे धमकाया और इंदौर के पुलिस थाने में मेरे खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज करवा दिया।

मामला सामने आने के बाद माना जा रहा है कि, निकहत हनीट्रेप गैंग से जुड़ी हुई है। वहीं एहतेशाम ने बताया कि निकहत के पास दो आधार कार्ड हैं। एक निकहत और दूसरा नरगिस के नाम से है। यही नहीं, वह कोलकाता के एक युवक शहरयार चौहान से तो उर्वशी अग्रवाल बनकर मिली थी। इस दौरान शहरयार ने पुलिस को बताया कि, निकहत ने उससे करीब चार करोड़ रुपए ठगे हैं। वह कभी मां तो कभी बहन के इलाज के नाम पर रुपए लेती रही और वह अब भी उसे ब्लैकमेल करती रहती है।

इधर मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि, आरोपी युवती निकहत ने कोलकाता के एक युवक से भी करीब चार करोड़ ठगे हैं और वह हनीट्रैप गैंग से जुड़ी हुई है। उसने एहतेशाम के अलावा और भी कई युवकों से प्यार के नाम पर निकाह किया है और उन्हें ब्लैकमेल करती रही है। कोलकाता के शहरयार चौहान से भी उसने साल 2020 में नरगिस बनकर शादी की थी। उससे वह किसी ऑनलाइन एप के जरिये मिली थी।

बता दें कि, शहरयार करीब 18 साल का युवक है जबकि निकहत की उम्र 36 साल है। शहरयार को बातों में फंसाकर उसने नरगिस बनकर शादी की थी। वहीं एहतेशाम ने बताया कि निकहत जब भी उसके घर आती है तो उसके साथ एक महिला भी रहती है, जो खुद को वकील बताती है। उसके पास कमर में एक पिस्टल बंधी होती है। वह पिस्टल से मारने की धमकी भी देती है।

इधर खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि 27 वर्षीय युवक एहतेशाम खान की शिकायत पर इंदौर की युवती के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि युवती ने पूर्व प्रेम संबंध छिपाकर शादी की और कुछ समय पत्नी के रूप में रहने के बाद घर से नकदी और जेवरात ले लिए। इसके साथ ही उसने पूर्व प्रेमी के साथ दूसरा संबंध बनाते हुए दहेज प्रताड़ना के केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए की वसूली भी की, साथ ही कोलकाता निवासी एक अन्य युवक से भी करोड़ों की ठगी की है।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments