Explore the website

Looking for something?

Friday, August 1, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

नगर परिषद शहपुरा में...

शहपुरा (डिंडोरी) – नगर परिषद शहपुरा में पदाधिकारियों द्वारा मस्टर पर फर्जी नियुक्तियों...

ड्रग्स और यौन शोषण...

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण केस में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।...

इंदौर : आज से...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) MP News: नई ‘अगस्त क्रांति, सड़क पर खुद की...

मुजफ्फरनगर : पैरों में...

ड्रोन की अपवाहों के बीच दो युवकों ने ग्रामीणों को डराने के लिए...
Homeमध्य प्रदेशखंडवा में अवैध हथियार की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, हथियार...

खंडवा में अवैध हथियार की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, हथियार बनाने के पार्ट्स सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के खंडवा की पदम नगर थाना पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा किया बरामद है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका रिमांड लेकर पूछताछ शुरू की है। आरोपियों से बड़ी संख्या में हथियार बनाने के पार्ट्स बरामद किए गए है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी मनोज कुमार राय ने बताया 24 जुलाई को थाना पदमनगर में प्रभावी वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली एक सफेद रंग की बोलेरो नियो गाडी पुनासा तरफ से आ रही है। जिसमें एक लडका पगड़ी बांधे जिसके साथ दो लड़के और है जो खण्डवा आये है जिनके पास कई पिस्टलें तथा पिस्टल बनाने का सामान है, तुरंत कार्यवाही नहीं की गई तो भाग सकते हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज इंदौर (ग्रामीण), पुलिस उपमहानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन व पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) महेंद्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खण्डवा राजेश रघुवंशी एवं सीएसपी खण्डवा अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पदमनगर निरीक्षक प्रवीण आर्य की अगुवाई में एक टीम गठित की गई।

टीम ने इंदौर रोड दादाजी कालेज के पास चेकिंग के दौरान कार के आने का इंतजार किया गया, तभी खण्डवा तरफ से एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन आता दिखाई दिया जिसे फोर्स की मदद से रोका गया, गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जितेंद्र जोशी पिता दिलीप जोशी उम्र 28 वर्ष निवासी बागदा थाना खातेगांव जिला देवास का बताया जिसकी तलाशी लेते एक लोहे की देशी पिस्टल बरामद की गई। इसी प्रकार पिछली सीट पर बैठे अन्य दो युवकों मे से पगड़ी बांधे एक युवक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विक्रम पिता मानसिंह भाटिया उम्र 27 वर्ष निवासी जैन मंदिर गेट के पास नेमावर जिला देवास का बताया, जिसकी तलाशी लेते उसके पास से भी एक लोहे की देशी पिस्टल तथा नगदी 8900 रूपये मिले। गाड़ी में बैठे तीसरे युवक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रवि पिता सालकराम मण्डरई उम्र 21 वर्ष निवासी वागदा थाना खातेगांव जिला देवास का होना बताया जिसकी तलाशी लेते उसके पास से भी एक देशी पिस्टल मिली। तीनों आरोपियों की बिना नम्बर की बोलेरो वाहन की तलाशी लेने पर पीछे की तरफ 04 बोरियों में पिस्टल बनाने का सामान जिसमें भारी मात्रा में बैरल व चौकोर शटर मिले जिसका उपयोग पिस्टल निर्माण में किया जाता है, लोहे की बैरल 350 नग तथा लोहे के शटर नली 297 नग इस प्रकार कुल 647 नग पिस्टल बनाने का सामान सहित उक्त बोलेरो वाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पिस्टल बनाने का सामान नारायण तिवारी निवासी खातेगांव जिला देवास से तैयार कराकर मुड्डासिंह निवासी ग्राम सिग्गुर थाना गोगावा जिला खरगोन को नई पिस्टलें तैयार करने के लिए देने के लिए जा रहे थे। उक्त सूचना के आधार पर पिस्टल बनाने वाले लेथ मशीन आपरेटर नारायण तिवारी को खातेगांव जिला देवास से गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना पदम नगर मे अपराध क्रमांक 209/25 धारा 25 (1-बी) (ए) आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण में अन्य अभियुक्त मुड्डासिंह की तलाश लेने एवं पूछताछ के लिए अभियुक्तगणों का माननीय न्यायालय खंडवा के यहां प्रस्तुत कर 02 दिवस का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।

यह किया जब्त

  • 3 देशी पिस्टल कीमती लगभग 75 हजार/-रुपये।

पिस्टल बनाने के समान लोहे की बैरल 350 नग तथा लोहे के शटर नली 297 नग कुल 647 नग कीमती लगभग 01 लाख /- रुपये । बोलेरो वाहन कीमती लगभग 10 लाख रुपए, मोबाइल 3 नग कीमती लगभग 75 हजार-रुपये। के जब्त किए गए।

यह हैं आरोपी

  • 1. विक्रम पिता मानसिंह भाटिया उम 27 वर्ष निवासी जैन मंदिर गेट के पास नेमावर जिला देवास।
  • 2. रवि पिता सालकराम मण्डरई उम 21 वर्ष निवासी बागदा थाना खातेगांव जिला देवास।
  • 3. जितेंद्र जोशी पिता दिलीप जोशी उम्र 28 वर्ष निवासी बागदा थाना खातेगांव जिला देवास।
  • 4. नारायण पिता नर्मदा प्रसाद तिवारी उम्र 62 साल निवासी खातेगांव जिला देवास।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version