ग्राम पंचायत ढोंड़ा के सचिव की कार्यशैली को लेकर गंभीर शिकायत सामने आई है। ग्राम पंचायत की सरपंच द्वारा जिला पंचायत डिंडोरी में अपने ही पंचायत सचिव के विरुद्ध लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई है।
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि सचिव द्वारा नियमित रूप से कार्यालय में अनुपस्थित रहना, ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण न करना, शासकीय विकास कार्यों में लापरवाही बरतना तथा शासन की महत्वपूर्ण आवास योजनाओं में हितग्राहियों को अनावश्यक रूप से भटकाया जाना जैसी गंभीर अनियमितताएं की जा रही हैं। सचिव के कर्तव्यों के प्रति उदासीन रवैये के कारण पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिससे सरपंच को शिकायत दर्ज करानी पड़ी।
वहीं ग्राम के स्थानीय निवासियों ने भी सरपंच को ज्ञापन सौंपते हुए सचिव को तत्काल हटाने एवं किसी अन्य योग्य व्यक्ति को सचिव पद पर नियुक्त करने की मांग की है, ताकि शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं प्रभावित न हों।
इस संबंध में ग्रामवासियों द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डिंडोरी को भी लिखित आवेदन सौंपा गया है। आवेदन में ग्राम की सरपंच सुशीला बाई द्वारा सचिव को पद से हटाकर किसी अन्य व्यक्ति को सचिव पद पर पदस्थ करने का निवेदन किया गया है।
अब देखना होगा कि जिला पंचायत प्रशासन इस शिकायत पर क्या कार्रवाई करता है और ग्राम पंचायत ढोंड़ा में प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कौन से कदम उठाए जाते हैं।
रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडोरी



