ग्राम पंचायत बिलगांव में इन दिनों एसआईआर (सोशल इंडेक्स रजिस्ट्रेशन) कार्य की गति तेज हो गई है। कार्य की बढ़ती मात्रा को देखते हुए ग्राम पंचायत बिलगांव के उपसरपंच गुलाब प्रसाद स्वयं सक्रिय सहभागिता निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
उपसरपंच गुलाब प्रसाद द्वारा सुबह से देर शाम तक बीएलओ के साथ घर-घर जाकर एसआईआर से संबंधित आवश्यक जानकारी एकत्रित की जा रही है। ग्रामीणों से संपर्क कर दस्तावेजों का सत्यापन, जानकारी का संकलन तथा पात्र हितग्राहियों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने में भी उपसरपंच की अहम भूमिका बनी हुई है।
ग्रामवासियों का कहना है कि उपसरपंच द्वारा इस प्रकार फील्ड में लगातार मौजूद रहकर सहयोग करना सराहनीय पहल है। इससे न सिर्फ कार्य में पारदर्शिता बढ़ रही है, बल्कि एसआईआर कार्य की गति भी तेज हुई है।

