( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
MP News: ट्रेन से शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है ?
एनटीवी टाइम न्यूज/मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ट्रेन से शराब की तस्करी करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. तस्कर ट्रेन की जनरल बोगी में अनाज की बोरी में भरकर शराब ले जाता था और उसे मंहगे दामों में दतिया में बेचता था.
पुलिस ने उसके कब्जे से 299 नग देशी शराब के पौवे बरामद किए हैं.दतिया धार्मिक स्थल होने के कारण वहां शराबबंदी होने से वहां इसकी बिक्री प्रतिबंधित हैं.
ये है मामला
आरपीएफ ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली कि प्लेटफॉर्म एक के झांसी एंड पर एक संदिग्ध व्यक्ति है. इस सूचना पर आरपीएफ और डिटेक्टिव विंग ने दबिश दी गई तो वहां एक युवक मिला. तलाशी लेने पर उसके पास से अनाज की बोरी में छिपाकर रखे गए देशी शराब के 299 पौवे मिले. इन्हें जब्त कर लिया गया.
दतिया में शराब बंदी वहीं बेचता था
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी नावेद खान दतिया जिले के भांडेर का रहने वाला हैं. उसने बताया कि वह ग्वालियर से सस्ती शराब खरीदकर ले जाता हैं और दतिया मे मंहगी बेचता है क्योंकि वहां शराबबंदी है. आरपीएफ पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर आबकारी विभाग को सौंप दिया है.