दीपक तिवारी
भारतीय रेलवे 2027 तक हिमालय क्षेत्र के चारों धामों—बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री—को रेल नेटवर्क से जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना पर कार्य कर रही है। इस परियोजना के तहत ट्रेनें 100 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी और मार्ग में 16 सुरंगें तथा 35 पुलों का निर्माण किया जाएगा।
परियोजना का उद्देश्य तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए यात्रा को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाना है, जिससे वे आसानी से धार्मिक स्थलों तक पहुंच सकें। साथ ही, यह पहल क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति देगी, जिससे स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।