(नारायण शर्मा)
Chhindwara Mall Lift Broke Down: छिंदवाड़ा के लालबाग में निजी मॉल में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां एक लिफ्ट टूटकर गिर गई. उसमें 13 लोग सवार थे, जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है.
छिंदवाड़ा जिले में लालबाग स्थित निजी मॉल में एक बड़ा हादसा सामने आया है. मॉल में गुरुवार देर रात एक लिफ्ट टूटकर गिर गई. उसमें 13 लोग सवार थे, जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बाकी 7 लोगों को हल्की चोट आई है, जिनका उपचार किया जा रहा है.
एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि मॉल की लिफ्ट में कोई ऑपरेटर नहीं था, जिससे लिफ्ट ओवर वेट होने के कारण ये हादसा हुआ. लिफ्ट की सर्विसिंग और मेंटेनेंस और लाइसेंस की जांच की जा रही है.