जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति मेहरा ने जिला सीईओ श्री गेमावत से की सौजन्य भेंट, बेहतरीन प्रशासकीय कार्यकाल की सराहना कर उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
ब्यूरो रिपोर्टर सतेंद्र जैन
कटनी (17 सितंबर)- जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सुनीता रमेश मेहरा ने बुधवार को जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत से सौजन्य भेंट की। तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला सीईओ का पुष्पगुच्छ और शाल के द्वारा आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान श्रीमती मेहरा ने जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत के साथ किए गए प्रशासकीय कार्यकाल की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला सीईओ ने सेवाकाल के दौरान लिए गए प्रशासकीय निर्णयों और आपसी सहयोग को साझा कर धन्यवाद और आभार जताया। आपको बता दें कि हाल में ही 15 सितंबर को राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 2018 बैच के आईएएस एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिशिर गेमावत का तबादला अपर आयुक्त के पद पर नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल किया गया है। स्थानांतरण होने के बाद जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति सुनीता रमेश मेहरा ने जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत से शिष्टाचार मुलाकात की और भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर परस्पर सहयोग से समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर निराकरण हेतु कार्य करते रहेंगे
