जिला बैतूल
ढाई एकड़ में लगी आग, गन्नाबाड़ी जलकर हुई खाक
रिपोर्टर ✍️अविनाश तायवाड़े
मुलताई। तहसील क्षेत्र में लगातारआगजनी की घटनाएं जारी है। जहां दो दिन पूर्व ग्राम साईखेड़ा में एक किसान के खेत में लगी आग से लगभग डेढ़ एकड़ कृषि भूमि में लगी गन्ना बाड़ी जलकर खाक हो गई थी। वही बीते शुक्रवार की रात में ग्राम सांडिया में 3 ग्रामीणों के मकान आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गए थे।वही आगजनी में गृहस्थी का सामान आग की भेट चढ़ गया था साथ ही चार मवेशी भी झुलस गए थे। इसी क्रम में रविवार को ग्राम मोही निवासी किसान के खेत में लगी आग से गन्नाबाड़ी जलकर खाक हो गई। रविवार दोपहर
एक बजे के दरमियान ग्राम मोही निवासी किसान शेषराव डांगे के खेत में लगी गन्ना बाड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। गन्ना बाड़ी में से अचानक दुआ उठने लगा और कुछ ही देर में आग की लपटे गन्ना बाड़ी में फैल गई।किसान ने कुएं और ट्यूबवेल से पानी जुटाकर पड़ोसी किसानो के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास भी किया। लेकिन आग पर काबू नहीं हो पाया। सूचना पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड कर्मचारी राहुल चंडालिया, गिरीश पिपले ने आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक ढाई एकड़ में लगी गन्ना बाड़ी आग की भेंट चढ़ गई थी। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू हो जाने से बाजू के खेत में लगी गेहूं की फसल जलने से बच गई।