ढीमरखेड़ा में दर्दनाक हादसा:अनियंत्रित रफ्तार ने ली विकराल शक्ल, हाईवा ने पांच को किया घायल यात्री प्रतीक्षालय में घुसा,बारिश से बच रहे लोग हादसे की चपेट में
ब्यूरो रिपोर्टर सतेंद्र जैन
सभी जिला तहसील संभाग प्रदेश स्तर पर सभी पदों पर रिपोर्टर संवाददाताओं की आवश्यकता है NTV टीवी टाइम
योग अनुभवी इच्छुक उम्मीदवार संपर्क करें 9630938284
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
कटनी। थाना ढीमरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत सोमवार 15 सितम्बर 2025 को दोपहर लगभग 3:30 बजे शासकीय महाविद्यालय के बाहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। उमरिया पान मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रहा हाईवा क्रमांक MP-20 ZM 4003 अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय में घुस गया। इस दौरान प्रतीक्षालय में बैठे कई यात्री बारिश थमने का इंतजार कर रहे थे, जो सीधे हादसे की चपेट में आ गए। दुर्घटना में कुल पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनकी पहचान सुभाष चौधरी पिता श्यामलाल (37 वर्ष), निवासी ग्राम पौड़ी कला, अरुण प्रताप सिंह पिता जगदेव सिंह (20 वर्ष), निवासी ग्राम झिरीं ,रागिनी कुमारी पिता नरेश सिंह (13 वर्ष), निवासी मंगेली उमरिया पान,नरेश पिता चैनसिंह (45 वर्ष), निवासी मंगेली उमरिया पान अंकित कुर्मी पिता रमेश कुर्मी (18 वर्ष), निवासी मंगेली उमरिया पान के रूप मे हुई है। सूचना मिलते ही थाना ढीमरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्परता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल सुभाष चौधरी को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने हाईवा चालक रविंद्र पिता हलक सिंह (20 वर्ष), निवासी कुटल्ले थाना चंदिया, जिला उमरिया (म.प्र.) को मौके पर ही हिरासत में ले लिया है। चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अचानक हुए इस हादसे से महाविद्यालय परिसर के बाहर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवा अचानक तेज रफ्तार से डगमगाता हुआ आया और देखते ही देखते यात्री प्रतीक्षालय में जा घुसा। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल रवाना किया।
