जिला बैतूल
तीन शवों का पोस्टमॉर्टम कराने पहुंचे अस्पताल, डॉक्टर थे नदारद
सिटी रिपोर्टर अविनाश तायवाड़े
मुलताई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई में शुक्रवार सुबह 9 बजे बाइक दुर्घटना में तीन शवों का पोस्टमॉर्टम करने के लिए अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर गायब मिले। आनन-फानन में बरखेड़ से डॉक्टर गजेंद्र मीणा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई बुलाना गया। बीते गुरुवार शाम 4 बजे केरम्भाखेड़ी और ड्यूटीया के बीच झालमऊ के पास हुई बाइक हादसे में दो सगी बहनें रोशनी उईके 22 वर्ष, और चांदनी उईके17 वर्ष, ग्राम ड्यूटीया और गोकुल टेकाम निवासी हरदोली की मौत हो गई थी। घटना स्थल पर पुलिस को करीब 4 घंटे तक एम्बुलेंस का इंतजार करना पड़ा, फिर अपने वाहन से शवों को अस्पताल लाया गया था। अस्पताल में शव वाहन की सुविधा न होने के कारण शवों को अक्सर ग्रामीणों द्वारा ट्रेक्टर ऑटो या अन्य साधनों से ले जाना पड़ता है। वहीं डाक्टरों की कमी के कारण पोस्ट मार्डम और एमएलसी भी समय पर नहीं हो पा रही है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मृतकों के परिजनों के द्वारा शव को ट्रैक्टर से गांव ले जाना पड़ा।