खरगोन–जितेन्द्र सिंह चौहान
थाना ऊन पुलिस ने “ छः साल से फरार ईनामी उदघोषित” आरोपी को गिरफ्तार किया गया
खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया एवं एसडीओपी खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी ऊन गणपत कनेल के नेतृत्व में थाना ऊन पुलिस द्वारा माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायालय खरगोन द्वारा जारी फरारी बदमाश 5000/- रु उदघोषित को गिरफ्तार कर वारंट तामिल किया गया।
भादवि 11/12 पोक्सो एक्ट में धारा 299 जाफौ में फरार 5000/- रु ईनामी उदघोषित स्थाई/फरारी वारंटी भूरला पिता बीजु जाति भील उम्र 22 साल निवासी कालापानी थाना बरुड जिला खरगोन का स्थाई/फरारी वारंट जारी कर थाना ऊन पर तामिली हेतु प्राप्त हुआ था। पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा आरोपी को पडकने एवं पकडवाने में मदद हेतु 5000/- की ईनाम को उदषोषणा की गई थी।
थाना ऊन की टीम निरीक्षक गणपत कनेल सउनि औंकार साल्वे प्रधान आरक्षक संजय गणावा आरक्षक शंकर जमरे जगन भंवर कैलाश निंगवाले हुकुम सोलंकी लोकेश मुजाल्दे द्वारा घेराबंदी कर ग्राम तलकपुरा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
पुलिस टीम ऊन सहित
अभिलाष डोंगरे सायबर सेल खरगोन का विशेष योगदान रहा है।