Explore the website

Looking for something?

Sunday, August 10, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

देवास का अनोखा गांव:...

(नारायण शर्मा) हर रक्षाबंधन के पर्व पर बहनें नम आंखों से राखी की थाली...

ग्वालियर में 48 घंटे...

(नारायण शर्मा) मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शराब कारोबारी के मुनीम से करीब...

शहडोल रात के सन्नाटे...

(नारायण शर्मा) शहडोल/सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोटमा वार्ड क्रमांक 3 स्थित सोनी कॉम्प्लेक्स में...

UJJAIN महाकाल को बांधी...

(नारायण शर्मा) मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में...
Homeदेश‘दलित, आदिवासी और पिछड़ों के इतिहास को मिटा दिया’, BJP और RSS...

‘दलित, आदिवासी और पिछड़ों के इतिहास को मिटा दिया’, BJP और RSS पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

  • राहुल गांधी ने कहा दलितों और पिछड़ों के पास जातीय जनगणना का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन ऐसा न करके उनका हक छीना जा रहा है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शिक्षाविद, अर्थशास्त्री, दलित विषयों के जानकार और तेलंगाना में जातिगत सर्वेक्षण पर बनी अध्ययन समिति के सदस्य प्रो. सुखदेव थोराट से आपसी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि योयता की धारणा वास्तव में अन्यापूर्ण विचार है। जहां मैं अपनी सामाजिक स्थिति और क्षमता को लेकर भ्रमित हूं। क्योंकि किसी के लिए यह कहना कि हमारी शिक्षा प्रणाली और हमारे अधिकारी तंत्र की प्रवेश प्रणाली दलित, ओबीसी और आदिवासियों के लिए निष्पक्ष नहीं है।

जातीय जनगणना का संवैधानिक अधिकार है’

राहुल गांधी ने कहा कि हम सांस्कृतिक रूप से इनसे बिल्कुल जुड़े हुए नहीं है। इसलिए पूरी कहानी उच्च जाति की कहानी है। उन्होंने कहा कि दलितों और पिछड़ों के पास जातीय जनगणना का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन ऐसा न करके उनका हक छीना जा रहा है।

बाबासाहेब का सपना अभी भी अधूरा-राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद ने कहा जातीय जनगणना का समर्थन न करना असल मायने में राष्ट्र विरोधी है। उन्होंने कहा कि 98 साल पहले शुरू हुई हक की लड़ाई जारी है। बाबासाहेब का सपना अभी भी अधूरा है। उनकी लड़ाई सिर्फ़ अतीत की नहीं है, यह आज की भी है- हम पूरी ताकत से लड़ेंगे।

दलित-पिछड़ों का इतिहास मिटाया

इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर दलित, आदिवासी और पिछड़ों के इतिहास को मिटाने का भी आरोप लगाया। इस पर थोराट ने कहा कि रिसर्च और पाठ्यक्रम उच्च जातियों के हाथ में हैं और वे दलितों या पिछड़ी जातियों के वास्तविक हालात के बारे में कभी नहीं लिखेंगे। जातिगत जनगणना पर राहुल गांधी का बड़ा खुलासा (वीडियो पुराना है)…

वास्तविक शक्ति छीनी जा रही है’

वहीं इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि पिछड़ी जातियों को राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने के लिए बीजेपी इस समाज के लोगों को सांसद या विधायक तो बना रही है, लेकिन ऐसा प्रतिनिधित्व किसी मतलब का नहीं है क्योंकि उनसे वास्तविक शक्ति छीनी जा रही है। संस्थागत शक्ति जैसे नौकरशाही, कॉर्पोरेट और खुफिया एजेंसियों में पिछड़ी जातियों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।

BJP ने राहुल गांधी को सामंतवादी बताया

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा कि राहुल गांधी का योग्यता पर चौंकाने वाला बयान कांग्रेस की भाई-भतीजावादी और सामंती मानसिकता को स्पष्ट रूप से उजागर करता है। वंशवादी कांग्रेस ने हमेशा एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के उन मेधावी नेताओं का अपमान किया है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में प्रगति की है। कांग्रेस दलित विरोधी मानसिकता की है, जो योग्यता को कुचलने का प्रयास करती है।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version