दोपहर-शाम की देश-राज्य की बड़ी खबरें
● केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दी, इससे करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनरों को फायदा मिलेगा
● अयोध्या में राम मंदिर का ध्वज आंधी-तूफान में भी फहराएगा, यह 360 डिग्री घूम सकेगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को करेंगे ध्वजारोहण, 10 हजार मेहमान आमंत्रित, 3000 कमरे बुक किए गए
● अब भारत में भी बनेंगे सिविल एयरक्राफ्ट SJ-100, रूस की सरकारी कंपनी और HAL के बीच हुआ समझौता, यह समझौता UDAN योजना के लिए बड़ा बदलाव माना जा रहा है
● एसआईआर की घोषणा पर विवाद, राजनीतिक दलों के विरोध पर भाजपा ने कहा — विपक्ष देशहित की हर बात का विरोध करता है
● सुप्रीम कोर्ट ने कहा — अगर हम अपने डॉक्टरों का ध्यान नहीं रखेंगे तो समाज हमें माफ नहीं करेगा, स्वास्थ्य व्यवस्था पर अदालत की सख्त टिप्पणी
● कर्नाटक में संघ की गतिविधियों पर रोक लगाने की सरकार की कोशिश को झटका, हाईकोर्ट ने आदेश पर रोक लगाई
● जयपुर में हाईटेंशन लाइन से बस में आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट, 2 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा झुलसे, 15 दिन में देश का 5वां बड़ा बस हादसा
● दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर बस में आग, एयर इंडिया के विमान के पास खड़ी थी बस, किसी के घायल होने की खबर नहीं
● गुजरात के पेढवाड़ा गांव में 8 शेरों का झुंड घुसा, रातभर गलियों में घूमे और एक गाय का शिकार किया, लोगों ने छतों से वीडियो बनाए
● चक्रवात मोन्था आज शाम आंध्र तट से टकराएगा, हवा की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, 5 मीटर ऊंची लहरों की चेतावनी, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा और तिरुपति से 52 उड़ानें रद्द
● टाटा समूह में फिर विवाद, नोएल टाटा और दो अन्य ट्रस्टियों ने मेहली मिस्त्री को दोबारा ट्रस्टी बनाए जाने का विरोध किया
● गिरावट के साथ कारोबार कर रहा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए