दो दिन पहले आ रही लाड़ली बहनों के खाते में रकम, खुलने जा रहा मोहन यादव का खजाना
दीपक तिवारी
भोपाल: मध्य प्रदेश में इस बार महिला दिवस लाड़ली बहनों के लिए खास रहने वाला है दरअसल 8 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजधानी के कुशाभाऊ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से प्रदेशभर की महिलाओं को सौगात देंगे. इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य से लेकर सम्मान निधि का उपहार सीएम डॉ मोहन यादव महिलाओं को देंगे.
लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1250 रुपये
मध्य प्रदेश सरकार सबसे बड़ी सौगात लाड़ली बहनों को देने जा रही है. दरअसल राज्य सरकार लाड़ली बहनों को सम्मान निधि के 1250 रुपये हर महीने की 10 तारीख को भेजती है. लेकिन इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सीएम मोहन यादव 8 मार्च को 1.27 करोड़ की राशि लाड़ली बहनों के खातों में एक क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित करेंगे. राज्य स्तरीय यह कार्यक्रम मिंटो हाल में होगा.
उत्कृष्ट महिलाओं को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान
महिला दिवस को यादगार बनाने के लिए सरकार 8 मार्च को समाज सेवा, सुरक्षा, वीरता एवं साहसिक कार्यों में प्रदेश में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी करेगी. इसके साथ मुख्यमंत्री इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महिला, बाल विकास विभाग के राज्य स्तरीय पुरस्कारों का वितरण भी करेंगे. बता दें कि महिला, बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार (2023), राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार (2023-24), रानी अवंतीबाई वीरता पुरस्कार (2024) और विष्णु कुमार महिला एवं बाल कल्याण समाज सेवा सम्मान पुरस्कार (2024) महिलाओं को दिया जाएगा.
महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री खोलेंगे खजाना
मुख्यमंत्री के द्वारा मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के डिजिटल ई-न्यूज लैटर ‘आजीविका अनुभूति’ का विमोचन किया जाएगा. सीहोर जिले के समूह सदस्यों को आवागमन के लिए 200 ई-साइकिल का वितरण, प्रदेश के 6 प्रमुख शहरों भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन एवं धार में जैविक हाट बाजारों का शुभारंभ करेंगे.
इसके साथ ही वित्तीय साक्षरता अभियान का शुभारंभ, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयूजीकेवाय) अंतर्गत विशेष रूप से युवितयों के लिये 05 प्रशिक्षण बैच की शुरूआत करेंगे. बालाघाट, डिण्डोरी एवं अलीराजपुर जिलों में पारंपरिक कला एवं शिल्प के प्रोत्साहन हेतु कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ, डीडीयूजीकेवाय अंतर्गत 1000 युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदाय किए जाएंगे.